आर्थिक तंगी के दौर में लोग सुनाते थे गोविंदा को तरह तरह के ताने
आर्थिक तंगी के दौर में लोग सुनाते थे गोविंदा को तरह तरह के ताने , गोविंदा की फ़िल्म आ गया हीरो रिलीज़ होने वाली है। इस फ़िल्म के ज़रिए वो एक बार फिर बॉलीवुड में अपने पैर जमाने की कोशिश कर रहे हैं। गोविंदा के करियर में एक दौर ऐसा भी आया, जब उन्हें आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ा। उस दौर में उनकी इन्सप्रेशन बने बड़े मियां यानि अमिताभ बच्चन।
गोविंदा हमेशा से कहते रहे हैं कि वो बॉलीवुड में किसी कैंप का हिस्सा नहीं रहे, लेकिन अब इसे करियर की एक ग़लत चाल मानते हैं, ”बॉलीवुड में बड़े-बड़े कैंप्स हैं। मैं किसी कैंप का हिस्सा नहीं रहा, लेकिन मैं सोचता हूं ये ग़लत चाल थी। मुझे कैंप का हिस्सा रहना चाहिए था। इससे आपके करियर पर असर पड़ता है। ये एक बड़े परिवार की तरह है। इस बड़ी फ़ैमिली में अगर आप संबंध बनाकर रखते हैं, तो ये काम करता है। अगर आप इसका हिस्सा हो, तो आप अच्छा करोगे।”
गोविंदा आर्थिक तंगी के उस दौर से काफी व्यथित दिखते हैं। उनका कहना है कि आर्थिक संघर्ष काफी थकाने वाला होता है। लोग आपके साथ बुरा बर्ताव करने लगते हैं। वो आपके लिए ठीक से (फ़िल्म) लिखते भी नहीं और बार-बार पैसा मांगते हैं, ये कहते हुए कि इससे अच्छा तो टीवी के लिए लिखने में मिलता है।
गोविंदा की बहुत सारी उम्मीदें आ गया हीरो पर टिकी हैं। इस फ़िल्म को उन्होंने लिखा है और प्रोड्यूस किया है। ख़ुद हीरो भी हैं और टाइटल की तरह वो लोगों का बता देना चाहते हैं कि उनका वक़्त अभी गुज़रा नहीं है। समय के साथ कदमताल करते हुए ची-ची आ गया हीरो के प्रमोशन में जी-जान से जुटे हुए हैं। इसी सिलसिले में पीटीआई से हुई बातचीत में गोविंदा ने गुज़रे हुए दौर को याद करते हुए कहा- ”मैंने बहुत संघर्ष किया है। ये काफी मुश्किल था। जब मैं संघर्ष कर रहा था, तो लोगों ने मेरे लिए मुश्किल बढ़ा दी थीं। मैंने सुना था और देखा था कि बच्चन सर के साथ क्या हुआ था, लेकिन ये अंदाज़ा नहीं था कि ये मेरे साथ भी होगा। वो इससे उबरे, ये प्रेरणादायी था।”
मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें Twitter पर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।