पटाया गए थे पत्नी के साथ उसका बर्थ डे मनाने, पड़ गए लेने के देने

पटाया गए थे पत्नी के साथ उसका बर्थ डे मनाने, पड़ गए लेने के देने , एक्टर गुरमीत चौथरी अपनी पत्नी देबीना मुखर्जी के जन्मदिन को खास बनाने के लिए हॉलिडे पर पटाया (थाईलैंड) गए थे। मगर यहां उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ा। दरअसल हुआ यह कि शॉपिंग पर गए चौधरी दंपत्ति का बैग किसी ने चुरा लिया। आनन-फानन में गुरमीत को अपने कार्ड ब्लॉक करवाने पड़े।

गुरमीत ने बताया, ‘मैंने तुरंत अपना क्रेडिट और डेबिट कार्ड ब्लॉक करवाया। सौभाग्य से मैंने अपना पासपोर्ट देबीना के बैग में रखा था।’ इस मामले में पुलिस में कोई शिकायत दर्ज नहीं हो पाई। कारण कि इसी दिन गुरमीत और देबीना को वापस भारत लौटना था। ऐसे में यह संभव नहीं हो सका।

एक्टर गुरमीत चौधरी टीवी जगत से अपना करियर शुरू करने के बाद इन दिनों फिल्मों में भाग्य आजमा रहे हैं। गुरमीत की अगली रिलीज होने वाली फिल्मों में एक नाम लाली की शादी में लड्डू दीवाना का नाम शुमार है। गुरमीत ने फिल्म में राजकुमार का रोल निभाया है।

जानकारी के मुताबिक गुरमीत और देबीना शॉपिंग कर रहे थे। तभी उन्हें महसूस हुआ कि उनका एक बैग नदारद हैं। इसमें 60 हजार रुपए नकद और कुछ निजी चीजें थी। साथ ही सनग्लासेस की जोड़ी थी जिसकी कीमत एक लाख रुपए बताई जा रही है।

मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें Twitter पर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।

You might also like