‘मैं अपने गाने ‘पहले प्यार का पहला ग़म’ को मिल रहे रिस्पांस से बेहद खुश हूँ – पार्थ संथान

पार्थ संथान टीवी जगत के सबसे चर्चित चेहरों में से एक है। एकता कपूर के शो ‘कसौटी ज़िन्दगी की’ में अनुराग के किरदार ने उन्हें घर घर फेमस कर दिया और उनकी फैन फोल्लोविंग काफी बढ़ गयी है।

अभी हाल ही में पार्थ संथान म्यूजिक वीडियो ‘पहले प्यार का पहला ग़म’ में नजर आये जिसे ऑडियंस खूब पसंद कर रही है। उन्होंने न्यूज़ हेल्पलाइन से की बात गाने को लेकर, टी सीरीज के साथ काम करने के अनुभव को लेकर और बहुत कुछ।

‘पहले प्यार का पहला ग़म’ गाने को लेकर अपनी जर्नी के बारे में उन्होंने बताया, “टी सीरीज के साथ यह मेरा पहला प्रोजेक्ट था। मेरा उनकी टीम के साथ काम करने का अनुभव बहुत अच्छा रहा। उनकी टीम बहुत सॉर्टेड है और सब कुछ बहुत आसानी से होता चला गया।”

‘पहले प्यार का पहला ग़म’ गाने के बारे में उन्होंने बताया, “हमने यह गाना पिछले साल गोवा में शूट किया था। शूट को लेकर मेरी काफी अच्छी यादें है। जब आप गोवा जातेहो तो आप छुट्टी के मूड से जाते हो और ऐसे में वह जाके काम करने को मिले तो यह बात सोने पे सुहागा हो जाती है। पूरे गाने को बहुत ही आसानी से शूट किया गया और खुशाली के साथ काम करने के अनुभव बहुत अच्छा रहा।”

गाने को ऑडियंस खूब पसंद कर रही है ,इसके बारे में उन्होंने बताया, “ऑडियंस गाने को और वीडियो के कांसेप्ट को खूब पसंद कर रही है। मैं अपने गाने पहले प्यार का पहला ग़म को मिल रहे रिस्पांस से बेहद खुश हूँ। जब मैंने अपने परिवार को इस प्रोजेक्ट के बारे में बताया था तो वे सब भी काफी उत्साहित हो गए थे। ओवरआल मुझे गाने के लिए सबसे अच्छा रिस्पांस मिल रहा है।”

पार्थ जल्द ही ऑल्ट बालाजी के वेब शो ‘मैं हीरो बोल रहा हूँ’ में नजर आएंगे जिसमे वह एक गैंगस्टर के रोल में दिखेंगे।

Source – News Helpline

मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें Twitter पर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।

You might also like