हार्वे वेंस्टाइन पर महिला का आरोप, मेरे पीरियड्स चल रहे थे तब भी किया रेप
हार्वे वेंस्टाइन पर महिला का आरोप, मेरे पीरियड्स चल रहे थे तब भी किया रेप , हॉलीवुड फिल्म प्रोड्यूसर हार्वे वेंस्टाइन पर एक महिला ने आरोप लगाया है। इस महिला का नाम मिमी हलेई है। मिमी ने बताया कि साल 2006 में जब वो काम के सिलसिले में हार्वे के पास गई थीं तो उन्होंने उसका रेप किया था।
मिमी के मुताबिक हार्वे उन्हें एक अंधेरे कमरे में ले गए थे। कमरे की दीवारों पर बनी चित्रकारी से उन्हें पता चला कि वो कमरा बच्चों का था। हार्वे ने उन्हें बेड पर गिरा दिया। हलेई ने कहा कि उन्होंने बचने की बहुत कोशिश की लेकिन ये संभव नहीं हो पाया।
हलेई ने बताया कि उस समय उनके पीरियड्स चल रहे थे लेकिन हार्वे पर इस बात का भी असर नहीं हुआ। उन्होंने उसे नहीं छोड़ा। उन्होंने बताया कि इसके बाद हार्वे ने अपनी पीठ के बल लुढ़कते हुए हलेई से कहा कि क्या तुम्हें नहीं लगता कि वो लोग अब काफी क्लोज हैं?
हलेई ने तब भी न में ही जवाब दिया। फिलहाल हार्वे अपनी पहली पत्नी से तलाक लेकर एक नए रिलेशनशिप में हैं। हलेई ने वाइंस्टीन की कंपनी द्वारा प्रड्यूस किए गए एक टीवी सीरियल में भी काम भी किया है।
मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें Twitter पर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।