त्रिशाला दत्त की ये तस्वीरें देखकर आप भी कहेंगे, उफ्फ क्या बात है!
त्रिशाला दत्त की ये तस्वीरें देखकर आप भी कहेंगे, उफ्फ क्या बात है! , संजय दत्त की बड़ी बेटी त्रिशाला भी खबरों की हेडलाइन बन गई हैं। असल में दीवाली के मौके पर त्रिशाला अपने घर से बम-ठन के बाहर निकली थीं, जिसकी एक तस्वीर उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करी थी। फिर क्या, लोगों के बीच त्रिशाला की यह तस्वीर वायरल होने लगी है।
त्रिशाला दत्त की इस तस्वीर को देख आपके दिमाग में एक सवाल जरुर आयेगा कि आखिर क्यों संजय दत्त अपनी बेटी को बॉलीवुड में लांच नहीं कर रहे हैं ? तो हम आपको बता दें संजू पहले ही यह बात कर चुके हैं कि अगर त्रिशाला दत्त ने बॉलीवुड में आने के बारे में सोचा तो मैं उनके पैर तोड़ दूंगा। हालांकि यह बात संजू ने मजाक में कही थी लेकिन इसकी असली वजह है त्रिशाला की परवरिश। असल में त्रिशाला विदेश में पल कर बड़ी हुई हैं। संजय दत्त के अनुसार, अगर त्रिशाला को बॉलीवुड में आना है तो पहले उन्हें अपने बोलने पर ध्यान देना होगा क्योंकि विदेशी एक्सेंट नें बोलकर वो भारतीय हीरोइन नहीं बन सकती हैं।
इस पिक्चर में तो त्रिशाला दत्त दीवाली का हॉट बॉम्ब लग रही हैं। काली और लाल रंग की इस ड्रेस में त्रिशाला को देख आपकी आंखें खुली की खुली रह जायेंगी। अब हम इससे ज्यादा त्रिशाला की क्या ही तारीफ करें। आप खुद ही तस्वीर देख लीजिए।
मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमेंTwitterपर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।