हेलन का दर्द सुनेंगे तो आंख छलक जाएगी | जन्मदिन विशेष
हेलन को बॉलीवुड की पहली आइटम गर्ल माना जाता है। आज हेलन 80 साल की हो गई हैं। हेलन को आखिरी बार साल 2000 में रिलीज हुई फिल्म ‘मोहब्बतें’ में देखा गया था।
एंग्लो इंडियन हेलन जब तक फिल्मों में रहीं, उनका स्टारडम कम नहीं हुआ। हेलन फिल्मी पर्दे पर थिरकती हुई सबका मन मोह लेती थीं लेकिन हेलन की जिंदगी में कभी सिर्फ मायूसी थी। हेलेन का जन्म 21 नवंबर 1938 में बर्मा में हुआ था। उनकी मां बर्मा की थीं। हेलन का एक भाई और एक सौतेली बहन जेनिफर थी।
पिता का निधन होने के बाद उनकी मां ने एक ब्रिटिश सैनिक से शादी कर ली। इसके बाद हेलन ने अपने सौतेले पिता का सरनेम रिचर्डसन अपना लिया। लेकिन सेकेंड वर्ल्ड वॉर में रिचर्डसन की मौत हो गई। जापान ने बर्मा पर कब्जा किया तो हेलन का पूरा परिवार मुंबई की ओर चल दिया। हेलन की मां और दोनों भाई-बहन भूख से बिलख रहे थे।
एक ब्रिटिश सैनिक ने उन्हें मुंबई जाने के लिए गाड़ी, खाना और दवाइयां दी। जिस ग्रुप के साथ हेलन का परिवार मुंबई जा रहा था। उनमें से कुछ लोग भुखमरी और कुछ बीमारी के कारण मर गए। हेलन की मां ने कोलकाता में रुकने फैसला किया। वो वहां पर नर्स का काम करने लगीं।
मां की सैलरी से घर का खर्च निकालना मुश्किल था। कोलकाता में रहने के दौरान हेलन की मां की मुलाकात कुकु मोरे से हुई जो फिल्मों में बैकग्राउंड डांसर थीं। हेलन घर चलाने के लिए नौकरी ढूंढ रही थीं। तब कुकु ने हेलन को फिल्मों में कोरस डांसर की नौकरी दिलवाई।
साल 1962 में फिल्म ‘काबिल खान’ के दौरान सलीम खान की मुलाकात हेलन से हुई। हेलन इतनी खूबसूरत थीं कि उन्हें देखते ही सलीम दिल दे बैठे। उस वक्त सलीम पहले से ही शादीशुदा थे। फिल्मों में काम नहीं मिलने से हेलन इतनी परेशान रहनी लगी थी कि वो आत्महत्या करने की सोचने लगी, लेकिन उस वक्त उनके जीवन में दोस्त के रूप में प्यार बनकर आए सलीम खान।
सलीम खान ने हेलने को संभाला और शादीशुदा होते हुए भी हेलन को अपना जीवनसाथी बना लिया। तमाम ऐतराज के बावजूद दोनों ने 1980 में शादी कर ली। हेलन की भी ये दूसरी शादी थी। 1957 में हेलन ने अपने से 27 साल बड़े डायरेक्टर पीएन अरोड़ा से शादी की थी लेकिन ये 16 साल की शादी हेलन के 35वें बर्थडे के दिन टूट गई।
सलीम और हेलन की शादी के बाद खान परिवार में खूब मनमुटाव हुए। सलीम खान की पहली पत्नी सलमा खान और सलमान खान सहित तीनों भाई हेलन के बिल्कुल खिलाफ थे। सलमान, अरबाज और सोहेल तो हेलन से बात तक नहीं करते थे।
लेकिन वक्त के साथ हर घाव भरता गया और सलमान और उनका परिवार हेलन के करीब आ गए। आज सलीम खान के सभी बच्चे हेलन को मां का दर्जा देते हैं और वही सम्मान देते हैं जो वो अपनी सगी मां सलमा को देते हैं। आज लोगों को ये अंदाजा लगाना भी मुश्किल हो जाता है कि सलमान की असली मां सलमा हैं या हेलन।
सलीम साहब कहते हैं कि मैं हेलन जी को 1962 से जानता हूं। तब उनके साथ एक फिल्म की थी। लेकिन उनके साथ रिलेशनशिप की शुरुआत 1975 से हुई। इस बात को भी अब एक लंबा अरसा होने को आया है। हम दोनों के बीच प्रपोज करने वाला मामला कभी आया ही नहीं था। प्यार एक ऐसी चीज है, जिसमें दोनों के ग्रह-नक्षत्रों के साथ-साथ आपसी सम्मान का मामला भी होता है।
मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें twitter पर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।