बांग्लादेश के इस सुपर स्टार को देख कर आप भी बनना चाहेंगे सुपर स्टार, वीडियो
बांग्लादेश के इस सुपर स्टार को देख कर आप भी बनना चाहेंगे सुपर स्टार, वीडियो , आज हम आपको मिलवाने जा रहे बांग्लादेश के सुपर डुपर स्टार आलोम बोगरा से। एक ऐसा स्टार जिसके फैन्स की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। जिससे मिलने के लिए लोग घंटो कतार में खड़े रहते है।
जिसे देखते ही आप भी हीरो बनने की चाह कर उठेंगे। जो इनटर्नेट सर्चिंग का बेताज बादशाह बन चुका है। इस धरती पर पैदा होने वाला इंसान जाने कब लाखो लोगो का प्यारा बन जाए, कोई कुछ नही कह सकता, फिर चाहे वो सुंदर हो या नहीं। ऐसी ही एक कहानी बांग्लादेश में भी है। हम बात कर रहे है बांग्लादेश के आलोम बोगरा की।
आलोम दिखने में इतना सुंदर नहीं है, जितना की फिल्म में काम करने वाले हीरो को होना चाहिए और ना ही आलोम के पास इतनी बॉडी है, जितनी एक हीरो के पास होनी चाहिए, बावजूद इसके आलोम एक बहुत बड़ा स्टार बन चुका है।
इतना ही नहीं अलोम बोगरा कई फिल्मों में लीड रोल भी कर चुके हैं। बांग्लादेश में इनकी डिमांड इतनी है कि अब यह ऐड भी कर रहे हैं। बांग्लादेश में अलोम की फैन फॉलोइंग इतनी तगड़ी है कि वहां कि दिग्गतज क्रिकेटर भी इनके साथ सेल्फीर लेना चाहते हैं।
हमें यकीन है कि, आप ये सोच रहे होंगे कि, हम आपको बना रहे है। यकीन मानिए हम बिलकुल सच कह रहे है। आप आलोम के सूरत पर मत जाइए बल्कि आलोम को प्यार करने वाले, उसे चाहने वाले फैन्स की संख्या पर यकीन करी। आलोम इस समय बांग्लादेश का एक बहुत बड़ा नाम बन चुका है एक्टिंग में। और तो और आलोम ने अबतक 500 से ज्यादा गानें प्रोड्यूस किए हैं।
इतने वीडियो देखने के बाद आप भी इसे बांग्लादेश का सुपरस्टार मानने लगेंगे, है ना।
मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें Twitter पर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।