हिमानी शिवपुरी का खुलासा, शिकार दबोचने के लिए आलोक नाथ कुछ भी कर सकते थे
हिमानी शिवपुरी ने कहा कि अभिनेता आलोक नाथ ‘जेकेल एंड हाइड’ यानि दोहरे चरित्र वाले की तरह हैं और ‘शिकार’ बनाने का उनका व्यवहार फिल्मी जगत में एक ‘‘खुला राज’’ था जो अब सबके सामने आ चुका है।
कई फिल्मों और टीवी शो में आलोक नाथ के साथ काम कर चुकीं हिमानी ने कहा कि वह विन्ता नंदा के उस फेसबुक पोस्ट को पढ़कर स्तब्ध थीं जिसमें ‘हम आपके हैं कौन’ फिल्म के अभिनेता पर बलात्कार का आरोप लगाया गया।
हिमानी ने बताया, ‘‘यदि उसने (नाथ) ऐसा किया है तो यह बहुत बुरा है। आप अपनी ताकत का इस्तेमाल कर किसी महिला को उसकी मर्जी के खिलाफ कुछ भी करने के लिए मजबूर नहीं कर सकते। महिलाओं के लिए यह मुश्किल होता है।’’
‘हम साथ-साथ हैं’, ‘परदेस’, ‘कभी खुशी कभी गम’ जैसी फिल्मों और ‘घर एक सपना’ जैसे टीवी शो में आलोक नाथ के साथ काम कर चुकीं हिमानी ने कहा उनके साथ अभिनेता का व्यवहार हमेशा अच्छा रहा, लेकिन दूसरी अभिनेत्रियों से उन्हें उनकी कहानियां सुनने को मिलती थी।
हिमानी शिवपुरी ने कहा, ‘‘आईटीए अवॉर्ड के लिए जब हम एक बार दुबई में थे तो उन्होंने शराब पी ली थी। उनकी पत्नी चिंता में थी और उनके व्यवहार से परेशान थी, क्योंकि वह नशे में धुत थे। एक बार उन्हें खुले में पेशाब करते पकड़ा गया था और बदतमीजी करने के कारण उन्हें विमान से भी उतार दिया गया था।’’
उन्होंने कहा, ‘‘ऐसा लगता है कि मीडिया को उनकी छवि के बारे में गलत सूचना थी। हर कोई जानता है कि वह कैसे इंसान हैं। इस क्षेत्र में कुछ चीजें खुला राज हैं।’’ फिल्मी दुनिया में अपने सफर के बारे में हिमानी ने कहा कि यह जगह ऐसी कहानियों से भरी पड़ी है और उन्हें भी उत्पीड़न का शिकार होना पड़ा था।
हिमानी शिवपुरी ने कहा, ‘‘दिन के समय हमने जब भी शूटिंग की तो वह विनम्र और सामान्य रहते थे, लेकिन शराब पीने के बाद वह बिल्कुल जेकेल एंड हाइड (दोहरे चरित्र वाले) बन जाते थे। वह पूरी तरह बदल जाते थे। मैंने अभिनेत्रियों से सुना कि उनके (आलोक नाथ के) साथ काम करने में उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता था।’’
हिमानी ने कहा, ‘‘लोग उस वक्त उतना बोलना नहीं चाहते थे, यहां तक कि विन्ता ने कई साल बाद इसका खुलासा किया।’’ उन्होंने कहा कि आलोक नाथ की ‘‘संस्कारी’’ वाली छवि तो मीडिया ने बनाई थी, लेकिन असभ्य व्यवहार के लिए अक्सर उनकी खिंचाई होती थी।
हिमानी शिवपुरी ने कहा, ‘‘हां, यह फिल्मी दुनिया का हिस्सा है। इसमें नामी चेहरे थे। हो सकता है कि कभी मैं ‘मीटू’ में अपनी भी कहानी बताऊं। लेकिन काफी जानेमाने और अहम लोगों ने मेरा फायदा उठाने की कोशिश की और मुझसे बदसलूकी की।’’
उन्होंने कहा, ‘‘वे आज भी सक्रिय हैं। जब मैं नाम लेना चाहूंगी तो मैं उनका नाम ले लूंगी। यह कोई एक नाम नहीं होगा, कई नाम होंगे। मेरे करियर के शुरुआती दिनों में ऐसी घटनाएं हुई थीं। मैं सनसनीखेज खबर का हिस्सा नहीं बनना चाहती।’’
मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें Twitter पर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।