आशिक बनाया आपने तनुश्री दत्ता के बाद अब उर्वशी रौतेला का हॉट अंदाज़ देखिए

आशिक बनाया आपने तनुश्री दत्ता के बाद अब उर्वशी रौतेला का हॉट अंदाज़ देखिए, साल 2005 में आया हिमेश रेशमिया का गाना आशिक बनाया आपने तो आपको याद ही होगा? इमरान हाशमी, तनुश्री दत्ता और सोनू सूद स्टारर यह गाना काफी हिट हुआ था।

हिमेश को भी इस गाने ने लोकप्रियता की नई ऊंचाई पर पहुंचाया था। अब एक बार फिर से तैयार हो जाइए इस गाने को गुनगुनागने और इसपर थिरकने के लिए। यह गाना एक नए फॉर्म में उर्वशी रौतेला और करण वाही स्टारर ‘हेट स्टोरी 4’ में डाला गया है।

गाने के नए वर्जन के लिए हिमेश भी काफी एक्साइटेड हैं। उन्होंने कहा कि यह गाना भी हिट होगा। हिमेश मे कहा ‘मेरी आवाज को बखूबी इस्तेमाल किया गया है और नेहा की आवाज भी लाजवाब है।’

हिमेश रेशमिया के गाने को इस बार रीक्रिएट किया है तनिष्क बागची ने। गाने के बारे में बात करते हुए बागची ने कहा, ‘इस गाने का ऑरिजनल वर्जन सबसे अच्छे रोमांटिक गानों में से एक है और मुझे खुशी है कि मुझे इस गाने को नए तरीके से बनाने का मौका मिला है।

गाने में हिमेश सर की आवाज है लेकिन इसमें हमने एक फीमेल वॉइस को भी डाला है क्योंकि इसे उर्वशी रौतेला पर फिल्माया जाना था। इसके लिए नेहा कक्कर से बेहतर कौन हो सकता है।’

आपको बता दें कि बॉलीवुड की इरॉटिक थ्रि‍लर सीरीज हेटस्टोरी के ट्रेलर रिलीज को इंटरनेट पर जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है।  पहले  ही दिन इस ट्रेलर को एक करोड़ से ज्यादा व्यूज भी मिल गए हैं।  इस फिल्म में एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला और करण वाही लीड रोल में नजर आएंगे। ये फिल्म 9 मार्च 2018 को रिलीज होगी।

यूट्यूब की ट्रेंडिंग लिस्ट में  हेट स्टोरी का ट्रेलर टॉप पर है।   ट्रेलर में उर्वशी बेहद हॉट अंदाज में नजर आ रही हैं।  वहीं, टीवी स्टार करण वाही की ये डेब्यू फिल्म है। फिल्म लव, सेक्स और धोखा की थीम पर है। ये फिल्म दो भाइयों की कहानी है। 

फिल्म में उर्वशी एक मॉडल का किरदार निभा रही हैं और करण फोटोग्राफर की भूमिका में हैं। करण और उर्वशी एक दूसरे से प्यार करते हैं लेकिन विवान को भी उर्वशी से प्यार हो जाता है। इसके बाद दोनों भाइयों के बीच अपने प्यार को लेकर तकरार शुरू होती है। वहीं, उर्वशी दोनों से ही इंटीमेट हो रही हैं।

मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमेंTwitterपर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।

You might also like