राम रहीम की मुंहबोली बेटी, अक्षय कुमार के साथ करना चाहती थी इंटीमेट सीन्स
राम रहीम की मुंहबोली बेटी, अक्षय कुमार के साथ करना चाहती थी इंटीमेट सीन्स , इस समय देश बड़ी खबरों में एक खबर हैं बाबा राम रहीम अय्याशी मामला। डेरामुखी राम रहीम इस समय जेल की हवा खा रहें है लेकिन उनकी लाडली बेटी लापता है। अपने मुह्बोले पिता व गुरु को बहाने के लिए हनीप्रीत नज़र नहीं आ रहीं है जबकि बॉलीवुड में काम करने की हनीप्रीत की इच्छा को बाबा ने ही पूरा किया था।
हनीप्रीत बाबा राम रहीम की इतनी ख़ास बन चुकी थी कि इतने ख़ास परिवार वालें भी नहीं थे। एक रिपोर्ट्स के मुताबिक़ हनीप्रीत फिल्मों में काम करने की इच्छुक थी। यही वजह है कि हनीप्रीत ने बाबा को पटाकर 5 फ़िल्में रिलीज करवाईं। यह काम सिर्फ 2 साल में ही हुआ। इनमें से तीन फिल्मों में हनीप्रीत ने लीड एक्ट्रेस के तौर पर काम किया। इतना ही नहीं सभी फिल्मों में हनी ने डायरेक्टर, एडिटर से लेकर 21 तरह के काम करके जैकी चैन का रिकॉर्ड तोड़ने का भी दावा किया।
हनीप्रीत को बॉलीवुड में काम करने की इतनी जल्दी थी कि उसने मुंबई जैसे महंगे शहर में बाबा की मेहरबानी से तीन फ़्लैट भी खरीद रखे थे। बताया जाता है कि हनीप्रीत का फेवरेट स्टार सलमान खान थे पर वो पर्दे पर अक्षय कुमार के साथ रोमांस करना चाहती थी। राम रहीम के परिवार के खास नजदीकी भूपेंद्र सिंह ने डेरे में चल रहे गलत कामों के चलते डेरे का साथ छोड़ दिया था। भूपेंद्र के अनुसार, हनीप्रीत बचपन से ही एक्ट्रेस बनना चाहती थीं। इसीलिए उसने राम रहीम से नजदीकियां बढ़ाईं।
मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें Twitter पर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।