ऋषि कपूर का नाम चिंटू कैसे पड़ा था ?
ऋषि कपूर ने एक बार खुद ही इस बात से पर्दा उठाया था कि उनका नाम चिंटू कैसे पड़ा। उनका ये नाम उनके बड़े भाई रणधीर की बदौलत उन्हें मिला था। दरअसल रणधीर बचपन में स्कूल में एक पोयम (कविता) गाया करते थे, जिसके चलते उनका नाम चिंटू पड़ गया।
जब ऋषि कपूर छोटे थे तब उन्हें एक कविता बहुत पसंद थी। ‘छोटे से चिंटू मियां…लंबी सी पूंछ…जहां जाएं चिंटू मियां..वहां जाए पूंछ’। ये लाइनें ऋषि कपूर अक्सर गाया करते थे…औऱ बस फिर क्या था..इसके बाद इनका नाम ही चिंटू पड़ गया।
ऋषि कपूर ने बचपन की यादें ताजा करते हुए कहा था ,
‘मेरा ये नाम बचपन से ही है। जब मेरे भाई रणधीर कपूर स्कूल में थे, तब उन्हें एक पोयम मिली, जिसकी लाइने कुछ इस तरह थी – छोटे से चिंटू मियां, लंबी सी पूंछ। जहां जाये चिंटू मियां, वहां जाये पूंछ।’ ऋषि ने आगे बताया, ‘क्योंकि मैं छोटा था , तो चिंटू मेरा निकनेम पड़ गया।’
जाहिर है कि बेबाक और बिंदास ऋषि कपूर भले ही हमारे बीच अब नहीं हैं लेकिन उनकी कही बातें हमेशा जेहन में कौंधती रहेंगी। उनके डॉयलॉग्स और उनकी अदाकारी की मिसालें हमेशा बॉलीवुड में दी जाती रहेंगी।
मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें Twitter पर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।