हुमा कुरैशी का बयान, हॉलीवुड खुद मेरे पास चल कर आया, मैं नहीं गई थी
हुमा कुरैशी का बयान, हॉलीवुड खुद मेरे पास चल कर आया, मैं नहीं गई थी , हुमा कुरैशी अपनी आने वाली फिल्म पार्टीशन 1947 को लेकर काफी उत्साहित हैं। फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान हुमा ने फिल्म की कहानी को लेकर अपने अनुभव शेयर किए।
पार्टीशन फिल्म इंग्लिश में भी बनी है। इसी से हुमा के हॉलीवुड कनेक्शन की बात सामने आई तो हुमा ने तुरंत कहा कि ये एक संयोग है। उन्होंने कहा कि ये फिल्म दूसरी फिल्मों से काफी अलग थी इसलिए उन्होंने इसके लिए हां की थी और फिल्म की जहां जहां स्क्रीनिंग हुई है लोगों ने दिल खोल कर तारीफ की है। ये मेरे लिए गर्व की बात है।
हुमा ने कहा कि भारत पाक का बंटवारा एक सेंसटिव मामला था। इसे बड़े पर्दे पर उतारना बहुत मुश्किल था लेकिन ये कला है। थोड़ा रिस्क रहता है लेकिन सब बेहतर हुआ।
हुमा ने अपने हॉलीवुड डेब्यू पर बड़े ही मज़ेदार अंदाज़ में जवाब दिया। उन्होंने कहा कि हॉलीवुड खुद उन तक चल कर आया । वो हॉलीवुड नहीं गईं थी।
मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें Twitter पर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।