वायसरॉयज हाउस, इस फिल्म में मेरा वो सबकुछ ले लिया जिसे…..

वायसरॉयज हाउस, इस फिल्म में मेरा वो सबकुछ ले लिया जिसे….. , एक्ट्रेस हुमा कुरैशी गुरिंदर चड्ढा की फिल्म वायसरॉयज हाउस से इंटरनेशनल फिल्मों में शुरुआत कर रही हैं। उन्होंने इस फिल्म की कहानी को दिल को छूने वाली बताया। हुमा के अनुसार, उन्होंने भारत-पाकिस्तान के बंटवारे पर आधारित इस फिल्म में अदाकारी के लिए अपनी जी-जान लगाई है।

हुमा इस इंटरनेशनल प्रोजेक्ट के बारे में कहती हैं, “यह बहुत ही खास फिल्म है, जिसने मुझसे बहुत कुछ लिया है। मैंने अपना दिल और आात्मा इसे दी है।”हुमा और मनीष दयाल इसमें मुख्य कलाकारों में हैं। हुमा ने एक मुस्लिम लड़की की भूमिका की है, जो हिंदू लड़के के प्यार में पड़ जाती है। जीत (मनीष) वायसराय हाउस में काम करता है।

हुमा कहती हैं, “इसमें हिंदू कर्मचारी और मुस्लिम ट्रांसलेटर हैं, जो वहां काम करते हैं और देश जल रहा होता है। बहुत ही दिल को छूने वाली कहानी है।” ब्रिटेन में रिलीज अंग्रेजी की यह फिल्म भारत में इस साल देश की आजादी की 70वीं वर्षगांठ पर अगस्त में रिलीज होगी।

ब्रिटिश-इंडियन फिल्मकार गुरिंदर चड्ढा द्वारा निर्देशित फिल्म “वायसरॉयज हाउस” में 1947 में हुए भारत के बंटवारे और उसका लोगों पर पड़ने वाले प्रभाव के बारे में दिखाया गया है।

मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें Twitter पर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।

You might also like