हां ये सच है, मैं पागल हूं, राम गोपाल वर्मा ने कहा, फैन्स चौंक गए!
हां ये सच है, मैं पागल हूं, राम गोपाल वर्मा ने कहा, फैन्स चौंक गए! रामगोपाल वर्मा अपने बेबाक बयानों से अक्सर फैंस के गुस्से का शिकार होते हैं। अपनी नई फिल्म की लॉन्चिंग सेरेमनी के मौके पर भी रामगोपाल वर्मा कुछ ऐसा ही बोल गए।
रामू ने कहा कि लोग मुझे कहते हैं मैं अपना मानसिक संतुलन खो चुका हूं । हां ये सच है, मैं पागल हूं। वो ये भी कहते हैं कि अब मुझमें फिल्मों को लेकर वो बात नहीं रही, मैं खत्म हो चुका हूं। मुझे लगता है कि ये सच नहीं और नागार्जुन के साथ ये मेरी फिल्म साबित करेगी कि मैं क्या कह रहा हूं।’
रामगोपाल वर्मा और साउथ सुपरस्टार अक्केनी नागार्जुन दोबारा साथ में धूम मचाने को तैयार है। याद हो कि 1989 में अक्केनी नागार्जुन को लीड हीरो लेकर रामगोपाल वर्मा ने एक फिल्म बनाई थी ‘शिवा’। इस फिल्म से नागार्जुन न सिर्फ दक्षिण में बल्कि उत्तर भारत में भी जाना पहचाना चेहरा बन गए थे।
नागार्जुन ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर इसकी घोषणा भी की थी। साथ ही फिल्म से जुड़े दो भी फोटो भी अपलोड किए गए।
मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमेंTwitterपर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।