‘मैं प्रोजेक्ट चुनने से पहले स्क्रिप्ट और डायरेक्टर देखती हूँ’, रश्मि देसाई

रश्मि देसाई शो ‘तंदूर’ के साथ अपना वेब डेब्यू करने जा रही है।  शो उल्लू ऐप पर 23 जुलाई से स्ट्रीम होगा। शो  की कहानी 1995 में दिल्ली में हुए एक हादसे पर आधारित है जहाँ एक पॉलिटिशियन पति ने अपनी बीवी का खून किया था। शो में रश्मि और तनुज विरवानी लीड रोल में नजर आने वाले है।

रश्मि शो में पलक के रोल में नजर आएंगी और शो के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, “लोगों ने मुझे आज तक कई किरदार निभाते हुए टीवी परदे पर देखा है। एक एक्टर के तौर पर आप ग्रो करना चाहते हो। जब मैंने इस शो की कहानी सुनी, मुझे बहुत अच्छी लगी. लोग इसे दिल्ली के तंदूर केस से जोड़ रहे है लेकिन यह वैसा कुछ नहीं है। हमने बस उस टॉपिक को लेकर शो बनाया है। “

उन्होंने आगे कहा, “आमतौर पर आप सिर्फ अपने किरदार पर ध्यान देते हो और आपके लिए वही इम्पोर्टेन्ट होता है। लेकिन पहली बार मुझे स्क्रिप्ट सबसे ज्यादा इम्पोर्टेन्ट लगी। इस शो का हर किरदार बहुत इम्पोर्टेन्ट है। “

क्या सोचकर वह किसी भी प्रोजेक्ट के लिए हाँ करती है ,इसपर उन्होंने बताया, “मैं प्रोजेक्ट चुनने से पहले स्क्रिप्ट और डायरेक्टर देखती हूँ। सबसे पहले स्क्रिप्ट अच्छी होनी चाहिए और उसके बाद डायरेक्टर क्यूंकि वह ही एक इंसान होता है जो बताता है है की तरह से आपको परदे पर इमोट करना है। उसके बाद अगर आपको अच्छे को-एक्टर मिल जाए तो वह बोनस होता है। मैं लकी रही की मुझे इस शो में तनुज और अमित जैसे को-एक्टर्स मिले। “

पलक के रोल को निभाने के अपने  अनुभव को शेयर करते हुए उन्होंने बताया, “मैंने इस केस के बारे में पहले नहीं सुना था। जब मुझे यह शो ऑफर हुआ, उसके बाद मैंने इसपर आर्टिकल पढ़े। वह सब पढ़कर मैं काफी डिस्टर्ब्ड हो गयी थी। पलक का किरदार निभाना मेरे लिए मेंटली काफी चल्लेंजिंग था। “

शो तंदूर उल्लू ऐप पर 23 जुलाई से स्ट्रीम होने जा रहा है।

Source – News Helpline

मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें  Twitter पर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।

You might also like