इरफान खान को नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी के नाम से भी चिढ़ है, जानिए क्यों
इरफान खान को नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी के नाम से भी चिढ़ है, जानिए क्यों , फिल्म करीब करीब सिंगल के प्रमोशनल इंटरव्यू के दौरान किसी ने जब इरफान खान से नवाज़ुद्दीन के बारे में पूछ लिया तब उन्हें काफी गुस्सा आया।
जब उनसे किसी पत्रकार ने इरफान से नवाजुद्दीन की हालिया रिलीज़ किताब के बारे में सवाल किया। उन्होंने बताया कि, मैं ‘उसके (नवाज) बारे में क्या क्या बोलूं यार। मुझे क्या मतलब की उन्होंने अपनी कितान में क्या लिखा है और मैं कौन होता हूँ इसके बारे में बोलने वाला। जिस एक्टर ने लिखी है किताब उन्ही से आप पूछ लीजिये। मैं लिखना भी नहीं चाहता।’ वैसे यह पहला मौका नहीं जब इरफ़ान, नवाज़ का नाम सुनकर आग बबूला हो गए है।
नवाज़ और इरफ़ान के रिश्ते में तब से यह खटास आई थी जन उनकी फिल्म लंच बॉक्स में उन्हें काफी सराहा गया था। लेकिन इस फिल्म के बाद दोनों के बीच काफी अनबन शुरू हो गयी थी।
बता दें इरफ़ान खान और पार्वती स्टारर ‘करीब करीब सिंगल’ एक ऐसी प्रेम कहानी है, जहां इन दो कैरक्टर्स की कहानी एक यात्रा से शुरू होती है और जो इस सफर के साथ साथ काफी काफी रोमांचक बन जाती है। यह फिल्म 10 नवंबर को रिलीज होगी। पार्वती के साथ फिल्म नेहा धूपिया अहम किरदारों में नजर आएंगी।
मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें Twitter पर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।