इरफान खान ने लोगों से पूछा, क्या साइज़ मैटर करता है ?

इरफान खान ने लोगों से पूछा, क्या साइज़ मैटर करता है ? बॉलीवुड के जानेमाने एक्टर्स में इरफान खान की गिनती होती है। वो हमेशा ही फिल्मों में अपने रोल को लेकर कुछ न कुछ प्रयोग करते रहते हैं। लंबे समय के बाद इरफान खान सोशल मीडिया पर नजर आए। वैसे तो लगभग हर सितारा इस प्लेटफार्म पर फैन्स से किसी न किसी मामले पर बात करता रहता है।

अभिनय देव अपनी अगली कॉमेडी फिल्म में इरफान के साथ काम करना चाहते हैं, जिसमें उनके साथ बतौर अभिनेत्री मुख्य भूमिका में अदिति राव हैदरी हो सकती हैं। दरअसल, इरफान ने अभिनय की फिल्म के लिए पहले ही ‘हां’ कह दी थी। मार्च में इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो जाएगी।

मगर इरफान का मामला थोड़ा अलग है। इरफान ने फैन्स के साथ एक वीडियो शेयर किया। इसके साथ लिखा, ‘क्या साइज मैटर करता है?’ दरअसल यह वीडियो एक प्रेरणादायी वीडियो है। इसमें एक बकरी और सांड की लड़ाई दिख रही है।

बकरी और सांड के बीच चल रहे संघर्ष के दौरान कई पॉजीटिव मैसेज भी दर्शाए गए हैं। निश्चित रूप से यह वीडियो हर किसी को अपील करेगा। आपको बता दें कि अक्सर संजीदा भूमिका निभाने के लिए चर्चित इरफान अगले प्रोजेक्ट्स में कॉमेडी करते भी नजर आ सकते हैं।

मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें Twitter पर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।

You might also like