बांग्लादेश भी अब बैन करने लगा बॉलीवुड की फिल्में

बांग्लादेश भी अब बैन करने लगा बॉलीवुड की फिल्में , बॉलीवुड एक्टर इरफान खान की फिल्म नो बेड आॅफ रेजेज को बांग्लादेश में बैन कर दिया गया है। फिल्म का निर्माण बांग्लादेशी फिल्मकार मुस्तफा सरवर फारूकी और इरफान ने मिलकर किया है। फारूकी ने इनकार किया है कि यह फिल्म अहमद की जिंदगी पर आधारित है। इरफान ने इस फिल्म में जावेद हसन नामक एेसे व्यक्ति का किरदार निभाया है जो पत्नी को तलाक देता है और अपनी बेटी की सहपाठी रही अभिनेत्री से विवाह करता है।

बांग्लादेशी और भारतीय मीडिया में इस तरह की अटकले हैं कि यह फिल्म दिवंगत बांग्लादेशी लेखक और फिल्मकार हूमायूं अहमद के जीवन पर आधारित है जिन्होंने 27 साल पुरानी शादी को तोड़कर अपने से 33 छोटी अभिनेत्री से विवाह किया था। इरफान ने कहा कि मुझे जानकर हैरानी हुई कि बांग्लादेश की सरकार ने फिल्म को बैन कर दिया है। उन्होंने आगे कहा कि ये एक मानवीय कहानी है जो पुरुष और स्त्री के बीच के संबंध को दर्शाती है। अगर इसे दिखाया जाएगा तो समाज को इससे क्या नुकसान होगा।

एक बांग्लादेशी वेबसाइट के मुताबिक हाईकोर्ट ने आदेश दिया है कि हिन्दी, भारतीय बांग्ला और अन्य फिल्मों के गानों को मोबाइल ऑपरेटर्स वैल्यू एडेड सर्विस (वीएएस) के तहत उपयोग नहीं कर सकते हैं। गौरतलब है कि इससे पहले भी बांग्लादेश बॉलीवुड फिल्मों पर बैन लगा चुका है। उनका कहना था कि भारतीय फिल्मों की वजह से वहां की फिल्म इंडस्ट्री प्रभावित हो रही है। हालांकि, वह बैन इम्पोर्ट पॉलिसी में चेंज के साथ 2013 में हटा लिया था। बांग्लादेश के इस कदम का ट्विटर पर काफी विरोध किया जा रहा है।

ऐसा लगता है कुछ समय के लिए ‘बैन’ शब्द पर भी बैन लगा देना चाहिए। भारत सरकार पोर्न साइट्स पर बैन लगाया। वहीं, बांग्लादेश ने एक कदम और आगे बढ़कर बॉलीवुड फिल्मों के गानों पर बैन लगा डाला। लोग सरकार के इस कदम से काफी गुस्से में हैं।

मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें Twitter पर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।

You might also like