जैकी श्रॉफ नहीं हैं असली जग्गू दादा ! हकीकत जानकर आंसू नहीं रोक पाएंगे आप
जैकी श्रॉफ एक बॉर्न स्टायलिश इंसान हैं और वे इंडस्ट्री में अपने आप से ज़्यादा स्टायलिश केवल अपने दोस्त डैनी को मानते हैं। एक एस्ट्रोलॉजर के बेटे जैकी जब एक बस स्टैंड पर खड़े थे तो उन्हें देखकर किसी ने मॉडलिंग करने की सलाह दी थी। ऐसी ही एक सलाह उन्हें एक्टर बनने की भी मिली। जैकी के परिवार को आर्थिक संकट भी झेलना पड़ा लेकिन उनके भाई के साथ हुई एक घटना ने उनकी ज़िंदगी बदल कर रख दी थी।
जैकी श्रॉफ ने बताया कि ‘मेरे बड़े भाई असली जग्गू दादा थे। वो हमारे क्षेत्र के लोगों का ख्याल रखते थे और ज़रूरत पड़ने पर उन लोगों की मदद किया करते थे। मेरा भाई जब 17 साल का था, तो एक शख़्स को बचाने के लिए वो समंदर में कूद गया था। मेरे भाई को तैरना नहीं आता था लेकिन वो इतना उदार दिल था कि उसने इस बात की परवाह नहीं की और उस व्यक्ति को बचाने के लिए पानी में छलांग लगा दी।
थोड़ी ही देर बाद मेरा भाई डूबने लगा। मैं ये देखकर बेहद घबरा गया। मैंने अपने भाई की तरफ एक केबल लाइन फ़ेंकी। उसने केबल लाइन को पकड़ लिया। कुछ सेंकेड्स तक वो उस केबल लाइन के सहारे तैरता रहा लेकिन वो केबल उसके हाथों से फ़िसल गई। मैं केवल 10 साल का था और मैंने अपनी आंखों के सामने अपने भाई को पानी में डूबते देखा।’
जैकी श्रॉफ ने कहा कि ‘मैं असहाय खड़ा था और बेहद डरा हुआ था। अपने भाई को अपनी आंखों से यूं जाते देखकर मेरी ज़िंदगी बदल गई थी। मैंने फ़ैसला किया था कि मैं अपने स्लम के क्षेत्र के लोगों की उसी तरह देखभाल करूंगा। मेरे पिता एस्ट्रोलॉजर थे, उन्होंने मेरे भाई को कहा था कि तुम्हें आज काम पर नहीं जाना चाहिए लेकिन वो गया और उसके साथ ये अनहोनी हो गई। इस हादसे के बाद मुझे संभलने में टाइम लगा। लेकिन इसके बाद मैं अपने परिवार और करीबी लोगों के प्रति और संवेदनशील हो गया था।’
मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें Twitter पर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।