जैकी भगनानी का पहली बार पोर्न देखने पर हुआ था बुरा हाल
जैकी भगनानी और एक्ट्रेस कृतिका कामरा की फिल्म ‘मित्रों’ जल्द ही सिनेमाघरों में आ रही हैं। इस फिल्म से कृतिका अपने बॉलीवुड करियर की पारी शुरू कर रही हैं। वहीं फिल्म ‘मित्रों’ से जैकी भी लंबे समय के बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं।
बता दें, फिल्म ‘मित्रों’ दो यंग्स्टर्स की है जो कि लाइफ में कुछ खास करके दिखाना चहते हैं। कृतिका फिल्म में एक पैशेनेट लड़की का किरदार निभा रही हैं, जो कि जैकी भगनानी के किरदार को अपने साथ काम करने के लिए अप्रोच करती हैं। इसके बाद दोनों की जिंदगी में कई उतार चढा़व आते हैं।
अपनी इसी फिल्म के प्रमोशन के दौरान एक इंटरव्यू में जैकी भगनानी बताते हैं कि वह एक बार पोर्न फिल्म देखते हुए पकड़े गए थे। इसके बाद उनके घर वालों ने उन्हें खूब सबक सिखाया था। जैकी आगे कहते हैं, ‘इसके 6 महीने के बाद हम लोग एडल्ट फिल्म देखते हुए पकड़े गए थे।’
अपने इस सीक्रेट किस्से को शेयर करते हुए जैकी कहते हैं, ‘हां मैं एडल्ट फिल्म देखते हुए पकड़ा जा चुका हूं। एक बार क्या हुआ, मेरे दो तीन कजिन्स मेरे साथ थे। हम उस हम टीनएजर थे। मुझे मेरे कजिन ने आकर कहा कि ये कॉल वाला है। इसमें कॉल कर सकते हैं और बात कर सकते हैं। तो मैंने भी कहा कि चलो फोन लगाते हैं ना फिर…। तो तीन चार कजिन हम साथे और हमने लैंडलाइन से फोन लगाया। इस दौरान हमने बात की।’
बॉलीवुड हंगामा को दिए इंटरव्यू में जैकी कहते हैं, ‘ उसके एक हफ्ते बाद घरवालों के आगे हमारी पोल खुल गई। उस टाइम पर 15 साल पहले ISD चार्च लगा करता था। ऐसे में टेलीफोन वाला (MTNL) घर आ गया। उसने कहा कि आपके घर से कोई अब्रॉड फोन कर रहा है। ये 7 दिन का 15 हजार रुपए का बिल आया है। ऐसे में हमारी पोल खुल गई, घरवाले बोलने लगे कि ऐसी जगहों पर फोन करते हो तुम। इसके बाद जो जूते पड़े हमें। तब हमने कहा कि ये मैंने नहीं किया।’
मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें Twitter पर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।