मेरा रेप हुआ था, ऑस्कर विजेता एक्ट्रेस ने बोला काला सच
मेरा रेप हुआ था, ऑस्कर विजेता एक्ट्रेस ने बोला काला सच , दो बार ऑस्कर अवॉर्ड जीत चुकी एक्ट्रेस जेन फोंडा के इस खुलासे ने सभी को चौंका दिया है कि वो भी शारीरिक शोषण का शिकार हो चुकी हैं। यही नहीं बकौल फोंडा उनका बलात्कार भी हो चुका है। एक्ट्रेस फोंडा ने कहा, ‘मेरा रेप हुआ था। इतना ही नहीं मुझे मेरी नौकरी गंवानी पड़ी थी क्योंकि मैंने अपने बॉस के साथ सोने से इनकार कर दिया था।’
जानकारी के मुताबिक 79 वर्षीय फोंडा ने साल 2001 में सेंटर फॉर एडलोसेंट रिप्रोडक्टिव हेल्थ की स्थापना की। फोंडा बहुत पहले से महिला अधिकारों के लिए काम कर रही हैं। फोंडा ने कहा,’मैं जानती हूं कि कई यंग लड़कियों को यह समझ भी नहीं आता है कि उनके साथ रेप हो चुका है।’
फोंडा ने कहा, ‘वुमन मूमेंट का सबसे बड़ा फायदा यह हुआ कि हम महिलाओं को यह समझाने में सफल रहे कि यह जो कुछ भी हुआ, इसमें उनकी किसी तरह की कोई गलती नहीं थी। उनके साथ हिंसा की गई। यह ठीक नहीं था।’ इससे पहले भी कुछ सितारे ऐसे अनुभवों को फैन्स के साथ साझा कर चुके हैं। एक्ट्रेस ने कहा, मेरा रेप हुआ था ‘मैंने हमेशा सोचा कि यह मेरी गलती थी। मैं सही बातों को कभी नहीं कहा।’ फोंडा ने इन तमाम बातों का जिक्र एक्ट्रेस ब्राई लॉर्सन से हुई बातचीत में की। आपको बता दें कि लॉर्सन को साल 2015 में आई फिल्म ‘रुम’ के लिए ऑस्कर मिला था।
मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें Twitter पर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।