जैस्मीन भसीन और अली गोनी का सॉन्ग “तू भी सताया जाएगा” हुआ रिलीज
बिगबॉस 14 कंटेस्टेंट्स अली गोनी और जैस्मीन भसीन का सॉन्ग “तू भी सताया जाएगा” आज रिलीज हो गया है। गाने में दोनों की धमाकेदार केमिस्ट्री देखने को मिल रहीं हैं। इस गाने में प्यार, धोखे और बदले की कहानी दिखाई गईं है। “तू भी सताया जाएगा” गाने के रिलीज होने की जानकारी जैस्मीन ने अपने सोशल मीडिया पर दी।
उन्होंने गाने की एक छोटी सी झलक को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया और लिखा, “#तू भी सताया जाएगा सॉन्ग आउट नाऊ। ये समय है इस गाने को प्यार देने का और ये बताना ना भूले की ये सॉन्ग आपको कैसा लगा।”
गाने में जैस्मिन ट्रेडिशनल लुक में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। और वहीं अली गोनी वेडिंग आउटफिट में कमाल के लग रहे हैं। दोनों की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री फैंस को बेहद पसंद आ रहीं हैं।
आपको बता दे कि जब से जैस्मीन और अली बिगबॉस घर से बाहर आएं है दोनों लगातार चर्चा में बने हुए है, वहीं इनके प्यार के चर्चे हर तरफ हो रहीं हैं। और अक्सर ही दोनों को साथ में देखा जाता है। अली और जैस्मीन के फैंस भी दोनों की जोड़ी को बेहद पसंद करते हैं और ऐसे में ये गाना उनके फैंस के लिए किसी बेहतरीन सरप्राइज से कम नहीं है।
“तू भी सताया जाएगा” सॉन्ग के सिंगर और कंपोजर विशाल मिश्रा है, जबकि लिरिक्स विशाल मिश्रा के साथ कौशल किशोर ने मिलकर लिखें हैं। इम म्यूजिक वीडियो को नवजीत भुट्टर ने डायरेक्ट किया है। गाने को रिलीज हुएं अभी कुछ ही समय हुआ है कि इसे जबरजस्त लाइक्स, व्यूज और कमेंट्स मिल रहें हैं।
गौरतलब है कि अली और जैस्मीन का एकसाथ यह दूसरा म्यूजिक वीडियो है, इससे पहले दोनों एकसाथ टोनी कक्कड़ के सॉन्ग “तेरा सूट” में नजर आ चुके हैं।
चेक आउट द सॉन्ग
Source – News Helpline
मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें Twitter पर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।