जावेद अख़्तर | तुमको देखा तो ये ख़याल आया

Contents

जावेद अख़्तर को कौन नहीं जानता। हर कोई उनकी गज़लों और गीतों का प्रशंसक है। देवमणि पाण्डेय जी उनके साथ अपनी एक खूबसूरत संस्मरण प्रस्तुत किया है।

बकौल देवमणि पाण्डेय जी, जब इंसान की शोहरत बुलंदियों को छूने लगती है तब उसके बारे में कई क़िस्से कहानियां चल पड़ते हैं। एक रियल्टी शो में शायर जावेद अख़्तर से सवाल पूछा गया- क्या आप और शबाना आज़मी में कभी लड़ाई-झगड़ा भी होता है ?

जावेद बोले – दरअसल हमारे पास झगड़े के लिए वक़्त ही नहीं हैं। महीने में 20 दिन शबाना बाहर रहती हैं। महीने में 10 दिन मैं बाहर रहता हूँ। संयोगवश कभी कभार एयरपोर्ट पर आमना सामना हो जाता है तो हलो-हाय कर लेते हैं। जब साथ होंगे ही नहीं तो झगड़े कब होंगे।

ख़ुश शक्ल भी है वो ये अलग बात है मगर,

हमको ज़हीन लोग हमेशा अज़ीज़ थे।

मुंबई के पांच सितारा होटल सहारा स्टार में मुनव्वर राना की किताब ‘नए मौसम के फूल’ का लोकार्पण सहारा समय के न्यूज डायरेक्टर उपेंद्र राय ने आयोजित किया था। संचालन की ज़िम्मेदारी मुझे सौंपी गई थी।

समारोह में भरोसा न्यास इंदौर के संयोजक अरविंद मंडलोई मौजूद थे। उन्होंने मुझसे निवेदन किया कि इंदौर में चार केंद्रीय मंत्रियों की मौजूदगी में जावेद अख़्तर को भरोसा अवार्ड से नवाज़ा जाएगा। आप इस कार्यक्रम का संचालन कर दीजिए।

जावेद अख़्तर को इंदौर में भरोसा आवार्ड

इंदौर के शांतिमंडप में बड़े घराने की शादियां सम्पन्न होती हैं। 11 फरवरी 2010 को दोपहर 12 बजे वहां सचमुच शादी जैसा माहौल था। चाट, चायनीज़, और इटालियन पास्ता से लेकर रजवाड़ी भोजन तक के स्टाल सजे हुए थे। जावेद अख़्तर की रचनात्मक उपलब्धियों पर केंद्रित पुस्तक ‘जैसे जलता दिया’ का यह लोकार्पण समारोह था।

बतौर संचालक मैंने माइक संभाला। मंच पर बैठे राजनेता बलराम जाखड़, जस्टिस जे.एस .वर्मा, शायर मुनव्वर राणा, संस्थाध्याक्ष शरद डोशी और सत्कार मूर्ति जावेद अख़्तर मंडप की रंगीनियां और ख़ुशलिबास भीड़ देखकर मुस्करा कर रहे थे। यह पता लगाना मुश्किल था कि सामने जो लोग बरातियों की तरह सजधज कर आए हैं उन्हें शायरी से मुहब्बत है या स्वादिष्ट व्यंजनों से लगाव है।

मौक़े की नज़ाकत देखते हुए मैंने भूमिका बांधी। इस वक़्त मुंबई में गगनचुम्बी इमारतें बन रही हैं। हम इस ऊँचाई पर गर्व कर सकते हैं। मगर ऐसी चीजों के साइड इफेक्ट भी होते हैं। इस मौज़ू पर बीस साल पहले ही जावेद अख़्तर ने एक शेर कहकर हमें आगाह कर दिया था –

ऊँची इमारतों से मकां मेरा घिर गया,

कुछ लोग मेरे हिस्से का सूरज भी खा गये।

यह शेर सुनकर लोगों ने तालियां बजाईं। शाम को अभय प्रशाल स्टेडियम में लगभग दस हज़ार लोगों की भीड़ थी। मैंने भूमिका बांधी कि कैसे एक शायर अपने समय से आगे होता है। इंदौर शहर के भौतिक विकास का ज़िक्र करते हुए मैंने जावेद अख़्तर का एक शेर कोट कर दिया –

इस शहर में जीने के अंदाज़ निराले हैं,

होठों पे लतीफे हैं, आवाज़ में छाले हैं।

तालियां बज गईं। मंच पर पद्मश्री गोपलदास नीरज और पदमश्री बेकल उत्साही के साथ ही चार केंद्रीय मंत्री भी मौजूद थे- बलराम जाखड़, फ़ारूक़ अब्दुल्ला, सलमान ख़ुर्शीद और श्रीप्रकाश जायसवाल। जावेद अख़्तर को एक लाख रुपये के भरोसा आवार्ड से सम्मानित किया गया। जावेद अख़्तर ने ‘ये वक़्त क्या है’ नज़्म सुनाकर श्रोताओं से भरपूर दाद वसूल की।

दर्द के फूल खिलते हैं बिखर जाते हैं,

ज़ख़्म कैसे भी हों कुछ रोज़ में भर जाते हैं।

जावेद अख़्तर के टाक शो में तसलीमा नसरीन

अगले दिन 12 फरवरी 2010 को इंदौर के रवींद्र नाट्यगृह में एक टॉक शो का आयोजन था। जावेद अख़्तर ने ऐलान कर दिया कि सभागार में मौजूद कोई भी आदमी कोई भी सवाल पूछ सकता है। सफेद कुर्ते-पाज़ामे में सजधज कर आए जावेद तेज़ रोशनी में काफ़ी चमक रहे थे।

एक मोटे आदमी ने पहला सवाल किया- आप इतने तरो-ताज़ा कैसे रहते हैं ? सवाल सुनकर लोग हंसने लगे। जावेद ने जवाब दिया- अगर आप मेरी तरह रात में देर से सोएं, सुबह देर से उठें और जो भी अंट-शंट मिले खाएं तो आप भी मेरी तरह तरो-ताज़ा दिखने लगेंगे। ज़ाहिर है फिर से ठहाका लगा।

हमसे दिलचस्प कभी सच्चे नहीं होते हैं,

अच्छे लगते हैं मगर अच्छे नहीं होते हैं।

एक पत्रकार ने सवाल किया- आपको भी सरकारी सुरक्षा क्यों दी गई थी। जावेद ने बताया- यह सुरक्षा न तो मुझे बाल ठाकरे के कारण मिली थी और न ही राज ठाकरे के कारण। दरअसल यह सुरक्षा मुझे अपने ही मुस्लिम भाइयों के कारण मिली।

हुआ यह कि मुंबई के एक मुस्लिम संगठन ने फतवा जारी कर दिया कि अगर तसलीमा नसरीन मुंबई आएंगी तो उनका सर काट दिया जाएगा। यह फतवा पढ़कर मैंने ख़ासतौर से तसलीमा को मुंबई बुलवाया। एक अदबी समारोह में उनका सम्मान और भाषण हुआ। वे सकुशल वापस गईं। हमारे मुस्लिम भाइयों की नाराज़गी को देखते हुए सरकार ने मुझे छ: महीने तक सरकारी सुरक्षा मुहैया कराई।

अपनी वजहे-बरबादी सुनिए तो मज़े की है,

ज़िंदगी से यूँ खेले, जैसे दूसरे की है।

उर्दू भाषा पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में जावेद अख़्तर ने ज़ोर देकर कहा कि उर्दू मुसलमानों की भाषा नहीं है। यह नार्थ इंडिया की भाषा है और इसमें वहां का कल्चर समाया हुआ है। अगर इसे मुसलमानों तक सीमित किया गया तो यह नार्थ इंडिया के कल्चर से महरुम हो जाएगी।

फ़िल्म जगत में साम्प्रदायिकता के सवाल पर जावेद अख़्तर ने कहा कि बॉलीवुड का वर्क कल्चर साम्प्रदायिकता से बहुत ऊपर है। आप एक फ़िल्म में एक गाना देखते हैं तो उसके पीछे गीतकार, संगीतकार और गायक से लेकर कम से कम दस लोगों की मेहनत होती है।

हर आदमी इसी भावना से काम करता है कि गीत को कामयाबी मिले। एक ही लक्ष्य होने के कारण दिल में साम्प्रदायिकता की भावना आती ही नहीं। अगर हमारे देश के सारे नेता देश की कामयाबी को ही अपना लक्ष्य बना लें तो हमारे देश से साम्प्रदायिकता ख़त्म हो जाएगी।

समूचे शहर को जामू सुगंध कर दूंगा

मेरे पास जावेद अख़्तर का जो काव्य संकलन ‘तरकश’ है उस पर उनके हस्ताक्षर के नीचे 1-1-1996 तारीख़ है। उस दौरान जावेद को कविता पाठ के लिए काफी जगहों पर बुलाया गया और वे गए। आईडीबीआई बैंक, कफ परेड, मुंबई के एक कवि सम्मेलन में शिरकत करके हम लोग वापस लौट रहे थे। जावेद की कार में मैं और कवि सूर्यभानु गुप्त भी थे। चर्चगेट में इरोस सिनेमा पर फ़िल्म की जो होर्डिंग लगी थी उस पर नीचे लिखा था- दिग्दर्शक जामू सुगंध। जावेद ने कहा- यार ये नाम बहुत अच्छा है। इसके साथ क़ाफ़िया क्या लगेगा ? सूर्यभानु जी बोले- चंद, बंद, छंद चल जाएगा। मसलन- शराफ़त मैं बंद करा दूंगा। जावेद बोल पड़े-

बस आज से ही शराफ़त मैं बंद कर दूंगा,

समूचे शहर को जामू सुगंध कर दूंगा।

जावेद की मां सफ़िया अख़्तर ने अपनी किताब ‘ज़ेरे-लब’ में ज़िक्र किया है कि जावेद ने 5 साल की उम्र से ही तुकबंदी शुरु कर दी थी। अब तो वे बात बात में अपना यह हुनर दिखा देते हैं। एक दिन मैं उनसे मिलने जुहू उनके घर गया। मिलते ही उन्होंने पूछा- और निदा साहब के क्या हाल हैं! मैंने बताया- रविवार को ‘जनसत्ता सबरंग’ में उनकी एक ग़ज़ल प्रकाशित हुई है –

कहीं कहीं से हर चेहरा तुम जैसा लगता है

जावेद अख़्तर ने दूसरा मिसरा सुनाने का मौक़ा मुझे नहीं दिया। झट से दूसरा मिसरा लगा दिया-

ऐसी ग़ज़लें छपवाने में पैसा लगता है।

सन् 1996 में अपने काव्य संग्रह ‘तरकश’ को जावेद अख़्तर ने अपनी आवाज़ में रिकॉर्ड करके ऑडियो बुक बनवाई। चर्चगेट मुम्बई के एसएनडीटी कॉलेज में उनका कविता पाठ था। उन्होंने हाल के बाहर अपनी किताब के पोस्टर लगवाए। बुक और ऑडियोबुक का स्टाल लगवाया।

कविता पाठ के समय कहा- विदेशों में लोग घर का सामान ख़रीदने की लिस्ट बनाते हैं तो उसमें उन किताबों के नाम भी शामिल कर लेते हैं जिन्हें ख़रीदना होता है। मैं चाहता हूं कि हिंदुस्तान में भी राशन की दुकान पर किताबों की बिक्री हो तो बेहतर होगा।

जावेद अख़्तर के फ़िल्मी कैरियर से आप सब भलीभांति वाक़िफ़ हैं। बतौर गीतकार उनकी पहली फ़िल्म थी ‘सिलसिला’। फ़िल्म ‘सिलसिला’ में शिव हरि का संगीत है। शीर्षक गीत की धुन के अनुसार म्यूज़िक ट्रैक इतना ही था- “देखा एक ख़्वाब तो ये सिलसिले“। जावेद अख़्तर ने संगीतकार शिव हरि से म्यूजिक ट्रैक ज़रा सा तब्दील करने की गुज़ारिश की। संगीतकार उनकी बात मान गए तो ये गीत बना-

देखा एक ख़्वाब तो ये सिलसिले हुए,

दूर तक निगाह में हैं गुल खिले हुए।

फ़िल्म ‘साथ साथ’ में कुलदीप सिंह का संगीत था। फ़िल्म के सारे गीत पसंद किए गए। “तुमको देखा तो ये ख़याल आया” गीत बहुत मशहूर हुआ। निर्देशक रमन कुमार की फ़िल्म ‘साथ साथ’ (1985) के समय जावेद हिंदी सिनेमा के स्टार राइटर थे। कुलदीप सिंह नए संगीतकार थे।

उन्होंने कुलदीप सिंह को एक नज़्म दी- “ये तेरा घर ये मेरा घर“।  कहा- पापा जी, इसे कम्पोज़ करके लाइए फिर देखता हूं आगे क्या करना है। कुलदीप सिंह की बनाई धुन जावेद को पसंद आई। उन्होंने फ़िल्म के सभी गाने लिखे।

करण जौहर ने फ़िल्म ‘कुछ कुछ होता है‘ के गीत लिखने के लिए जावेद साहब को संपर्क किया। जावेद साहब को फ़िल्म का नाम बहुत बुरा लगा। उन्होंने साफ़-साफ़ लिखने से मना तो नहीं किया लेकिन प्यार से करण को समझाया कि इस समय मैं बहुत व्यस्त हूं। यह फ़िल्म बना लो। आगे फिर कभी साथ में काम करेंगे।

जावेद अख़्तर संगीतकारों के साथ सहयोग बनाए रखते हैं। ऐसे मौक़े कई बार आए हैं जब उन्होंने संगीतकार के कहने पर अपने लिखे गीतों में तब्दीलियां की हैं। फ़िलहाल फ़िल्म जगत का मौसम बदल गया है। अजीब तरह की फ़िल्में बन रही हैं। उनमें अजीब तरह के गीत आ रहे हैं। ऐसे माहौल में अब जावेद अख़्तर जैसे जहीन और हुनरमंद गीतकार की ज़रूरत कभी-कभी ही महसूस की जाती है।

कॉपीराइट अमेंडमेंट बिल और जावेद अख़्तर

मार्च 2010 में जावेद अख़्तर राज्यसभा के सांसद बन गए। एक दिन वे विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज के पास बैठे थे। सुषमा जी के मोबाइल की घंटी बजी। कॉलर ट्यून थी- इतनी शक्ति हमें देना दाता’। यह गीत सुषमा जी को बेहद पसंद था। जावेद अख़्तर ने कहा- मैडम क्या आपको पता है कि इसके गीतकार और संगीतकार किस हालत में है। उन्होंने कुलदीप सिंह को फ़ोन किया और सुषमा जी से बात कराई।

जावेद अख़्तर के सुझाव पर कुलदीप जी ने सुषमा स्वराज को एक पत्र लिखा। उसमें इस बात का ज़िक्र किया कि फ़िल्म ‘अंकुश’ का संगीत टी सीरीज़ ने सिर्फ़ ₹15 हज़ार में ख़रीदा था। टी सीरीज़ को ‘इतनी शक्ति हमें देना दाता’ गीत से और उसकी कॉलर ट्यून से करोड़ों का फ़ायदा हुआ मगर आज तक उन्होंने इसके संगीतकार और गीतकार को कुछ नहीं दिया।

कॉपीराइट अमेंडमेंट बिल के सिलसिले में जावेद अख़्तर जब सुषमा स्वराज से मिलने गए तो अपने साथ ‘इतनी शक्ति हमें देना दाता’ गीत के संगीतकार कुलदीप सिंह को ले गए। संगीतकार कुलदीप सिंह बेहद दुबले-पतले हैं। उनको देखते ही सुषमा जी ने कहा- अरे ये तो कुपोषित हैं। जावेद ने जवाब दिया- मैडम हम सब लेखकों का यही हाल है। हम सब कुपोषित हैं।

कॉपीराइट अमेंडमेंट बिल के बारे में सुषमा स्वराज ने ऐतिहासिक भाषण दिया। ‘इतनी शक्ति हमें देना दाता’ गीत के हवाले से उन्होंने कहा- कोई समाज सभ्य समाज कहलाने का अधिकारी तभी होता है जब वह अपने रचनाकारों और कलाकारों का आदर करे। सिर्फ़ 15 हज़ार में संगीत ख़रीदने वाली कंपनी को करोड़ों का फ़ायदा हुआ लेकिन इसके संगीतकार और गीतकार को दाम के नाम पर फूटी कौड़ी भी नहीं मिली। इन्हें सिर्फ़ मन का विश्वास मिला।

सुषमा स्वराज के भाषण के बाद बिना किसी विरोध के 21 जून 2012 को यह बिल लोकसभा और राज्यसभा में पास हो गया। जावेद अख़्तर जी, आपको बधाई कि आपने कॉपीराइट अमेंडमेंट बिल को पास करवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

जावेद साहब आपसे एक सवाल  

कॉपीराइट अमेंडमेंट बिल पास हुए 8 साल हो गए मगर यह अभी तक लागू क्यों नहीं हुआ। यह बिल पास होने के बावजूद अभी तक टी सीरीज़ की तरफ़ से संगीतकार कुलदीप सिंह और गीतकार अभिलाष को कुछ भी भुगतान नहीं किया गया, ऐसा क्यों?

जावेद अख़्तर की शायरी

ग़म होते हैं जहां ज़हानत होती है

दुनिया में हर शय की क़ीमत होती है

अकसर वो कहते हैं वो बस मेरे हैं

अकसर क्यूं कहते हैं हैरत होती है

ये तसल्ली है कि हैं नाशाद सब

मैं अकेला ही नहीं बरबाद सब

सबकी ख़ातिर हैं यहां सब अजनबी

और कहने को हैं घर आबाद सब

सच ये है बेकार हमें ग़म होता है

जो चाहा था दुनिया में कम होता है

ज़ख़्म तो हमने इन आँखों से देखे हैं

लोगों से सुनते हैं मरहम होता है

जिधर जाते हैं सब जाना उधर अच्छा नहीं लगता

मुझे पामाल रस्तों का सफ़र अच्छा नहीं लगता

मुझे दुश्मन से भी ख़ुद्दारी की उम्मीद रहती है

किसी का भी हो सर क़दमों में सर अच्छा नहीं लगता

मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें twitter पर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।

You might also like