जेनिफर लॉरेंस को हो रही थी ऐसी जगह खुजली कि एक आदमी जान पर बन आई

जेनिफर लॉरेंस को हो रही थी ऐसी जगह खुजली कि एक आदमी जान पर बन आई , जेनिफर लॉरेंस हॉलीवुड की ऐसी ऐक्ट्रेस हैं जिनके साथ कई तरह के मजेदार किस्से जुड़े हुए हैं। ऐसा ही कुछ उनके साथ ‘द हंगर गेम्स’ की शूटिंग के दौरान भी हुआ था।

जेनिफर  ने एक टॉक शो में बताया, ‘हम लोग हवाई में हंगर गेम्स की शूटिंग कर रहे थे, और वहां खतरनाक चट्टानें थीं। उन पर बैठने के बारे में तो सोचा भी नहीं जा सकता था। मैं वेटसूट में थी और पूरा दिन उन्हीं कपड़ों में गुजरा था। मेरे पिछले हिस्से पर खुजली हो रही थी।

मैं ऐसी ही एक चट्टान की मदद से खुजलाने की कोशिश कर रही थी कि तभी वह चट्टान सरक गई और साउंड का जिम्मा संभाल रहा शख्स बाल-बाल बच गया। पूरा स्टेशन उससे बरबाद हो गया। अब आप अंदाजा लगा सकते हैं कि कितना खतरनाक रहा होगा सब कुछ।’

मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें Twitter पर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।

You might also like