जुबिन नौटियाल और ध्वनि भानुशाली का सॉन्ग ‘नयन’ हुआ रिलीज

जुबिन नौटियाल और ध्वनि भानुशाली की गिनती आज के समय के बेहतरीन सिंगर्स में होती है, और उनकी सोलफुल आवाज के लाखों करोडों लोग दीवाने है। ध्वनि और जुबिन दोनों ने हाल ही में अपने नए सॉन्ग ‘नयन’ की अनाउंसमेंट की थी, जो आज जारी कर दिया गया है।

“नयन” गाने का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, और अब जब गाना रिलीज हो गया है तो दर्शक इस गाने को बेहद पसंद कर रहे है। इस गाने को सुपरहिट बनाने के लिए ध्वनि और जुबिन को कोलाबोरेशन ही काफी है।

‘नयन’ गाने के रिलीज होने की जानकारी ध्वनि ने अपने सोशल मीडिया पर दी है। उन्होंने गाने का पोस्टर शेयर कर बताया कि गाना रिलीज हो गया है। सॉन्ग की कहानी में एक कॉलेज की लव स्टोरी दिखाई गई है।

यकीनन ये लव स्टोरी देखकर आपको अपने कॉलेज दिनों की याद आ जाएंगी। और खासतौर पर इस गाने से आज के यूथ खुद को रिलेट पाएंगे। वही गाने में ध्वनि का अंदाज भी लोगों को काफी पसंद आ रहा है।

गाने को ध्वनि भानुशाली और अंश दुग्गल पर फिल्माया गया है, गाने में दोनों एकसाथ बहुत ही प्यारे लग रहें हैं। इस म्यूजिक वीडियो का डायरेक्शन राधिका राव और विनय सप्रू ने किया है। लिरिक्स मनोज मुंताशिर ने लिखें हैं। और गाने को टी-सीरीज द्वारा प्रोड्यूज किया है।

चेक आउट द सॉन्ग

मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें Twitter पर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।

You might also like