कबीर खान का बयान जो लोग MeToo में फंसे हैं उनके बारे में सबको पता था

कबीर खान का कहना है कि #MeToo  में जिन लोगों के नाम सामने आए हैं वह वे लोग हैं जिनके बारे में हमें पता था लेकिन हम चुप रहे। फिल्मकार जियो ‘मामी’ फिल्म उत्सव के ‘मी टू’ सेशन के दौरान बोल रहे थे। कबीर ने कहा, ‘मी टू अभियान के कारण बड़ा बदलाव आया है और अब हम ऐसा (चुप रहना) दोबारा नहीं करेंगे। इस पर थोड़ी सी भी बुदबुदाहट सुनने पर, मैं फौरन इस पर प्रतिक्रिया दूंगा।’

कबीर खान का कहना है कि #MeToo के तहत निशाने पर आए अधिकतर नामों पर गुपचुप रूप से कानाफूसी होती थी, लेकिन सभी ने इन्हें नजरअंदाज किया, लेकिन ऐसा अब दोबारा नहीं होगा।

‘मी टू’ अभियान के तहत यौन उत्पीड़न और अनुचित व्यवहार को लेकर विकास बहल, आलोक नाथ और साजिद खान जैसे बॉलिवुड के कई बड़े नाम निशाने पर हैं। कबीर ने कहा कि ‘निश्चित रूप से ईमानदारी से कहूं तो हम सभी इसके सहभागी हैं। मैंने अपने चारों तरफ यह सब देखा। यह वे लोग हैं जिनके साथ मैंने काम किया है, जिन्होंने मेरे लिए काम किया है, वे लोग जो मेरे लिए कास्टिंग का काम करते थे, वह मेरे अभिनेता थे। उनमें से अधिकतर के बारे में गुपचुप रूप से बातें होती थी।’

मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें Twitter पर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।

You might also like