काजोल अपने मोबाइल कवर में लेकर चलती हैं ऐसी चीज़, चौंक जाएंगे आप

काजोल अपने मोबाइल कवर में लेकर चलती हैं ऐसी चीज़, चौंक जाएंगे आप , मनीष पॉल किसी शो की होस्टिंग करें और कुछ अजीबोगरीब हरकत ना हो, ये कैसे हो सकता है। वो अपने अंदाज़ में कुछ ना कुछ मनोरंजन कर ही लेते हैं। लेकिन स्टारडस्ट अवार्ड में उन्होंने कुछ ऐसा किया, कि सभी चौंक गए।

दर्शक अवॉर्ड शो में काजोल के बारे में एक खास राज़ भी जान पायेंगे। दरअसल, इस शो के दौरान ही काजोल के बारे में दर्शकों को एक नयी जानकारी यह मिलेगी। काजोल भले ही अपने साथ पर्स लेकर ना चलती हों, मगर उनके फोन कवर में एक छोटा सा कॉम्ब रहता है। जावेद अख़्तर की पॉकेट की पोल भी खुल गई। मनीष जब जावेद की पॉकेट की तलाशी लेते हैं तो उसमें से शुगर का पैकेट निकलता है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार स्टारडस्ट समारोह में मनीष ने अचानक सबकी पॉकेट और बैग चेक करके चौंका दिया। हुआ यूं कि मनीष ने ऑडिएंस में बैठे सभी स्टार्स को कहा कि फराह ख़ान की लिपस्टिक खो गयी है और अब वह सबके बैग की तलाशी लेना चाहते हैं। आपको यह जानकर हैरानी होगी कि उन्होंने सबसे पहले किसके बैग की तलाशी ली। उन्होंने शबाना आज़िमी के बैग की तलाशी की। तो उसमें से सिर्फ लिप बाम निकला। बाद में मनीष ने रणबीर से पूछा कि पॉकेट में क्या छुपा रखा है, तो इस पर रणबीर ने कहा कि पॉकेट में रॉकेट है।

मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें Twitter पर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।

You might also like