काजोल ने शाहरूख खान को दो टूक कहा, कर दूंगी तुम्हारे ऊपर केस

काजोल ने शाहरूख खान को दो टूक कहा, कर दूंगी तुम्हारे ऊपर केस, दरअसल काजोल को साइकिल बिल्कुल पसंद नहीं है और वे खुद कहती हैं कि उनके और साइकिल के बीच 36 का आंकड़ा है। शाहरूख ने एक बार काजोल को साइकिल से गिरा दिया था, यही नहीं उन्होंने फिल्म दिलवाले दुल्हनियां के सेट पर भी काजोल को गिराया था।

शाहरूख खान अपने सेंस ऑफ ह्यूमर और सेट पर मस्ती-मज़ाक के लिए जाने जाते हैं। उनके साथ कई फिल्मों में काम कर चुकी काजोल को कई बार शाहरूख की शरारतों का शिकार होना पड़ा है।

काजोल ने इस मामले में बात करते हुए कहा कि ‘दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे के एक गाने की शूटिंग के दौरान शाहरूख ने मुझे पकड़ा था और फिर गिरा दिया था। दरअसल फिल्म की कोरियोग्राफर फराह खान और शाहरूख खान ने एक प्लान बनाया था।

फराह ने कहा था कि उसे पकड़ना है और गिराना है लेकिन काजोल को इस बात की खबर नहीं लगनी चाहिए, जब वे गिरेंगी तो हमें रियल एक्सप्रेशन मिलेगा। शाहरूख ने इससे पहले भी मुझे साइकिल से गिरा दिया था और मुझे लगता है कि उनकी इन शरारतों के चलते उन पर केस चलना चाहिए।’इस

गौरतलब है कि 90 के दशक में दोनों ने फिल्म दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे, बाज़ीगर, करण अर्जुन और कुछ कुछ होता है जैसी फिल्मों में काम किया था। इन फिल्मों के साथ ही ये ऑनस्क्रीन कपल बॉलीवुड के सबसे यादगार कपल के तौर पर पहचाना जाने लगा था। इसके बाद दोनों ने कभी खुशी कभी गम, माइ नेम इज़ खान और दिलवाले जैसी फिल्मों में भी साथ काम किया। दोनों आज भी काफी अच्छे दोस्त हैं।

खबर भी आई थी कि इन दोनों के खास दोस्त करण जौहर ‘कुछ कुछ होता है’ का सीक्वेल प्लान कर रहे हैं। हालांकि करण एक शो पर एक डांस परफॉर्मेंस देख कर काफी प्रभावित हुए थे और ‘कुछ कुछ होता है’ के सीक्वल की बात अफवाह साबित हुई थी। गौरतलब है कि 44 साल की काजोल हेलीकॉप्टर इला नाम की फिल्म में नज़र आने वाली हैं। वे इस फिल्म में एक ओवरप्रोटेक्टिव मां का रोल निभा रही हैं।

मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें Twitter पर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।

You might also like