मशहूर लोग तब तक राय ना दें, जब तक उनके पास जानकारी ना हो, कल्कि का बयान

मशहूर लोग तब तक राय ना दें, जब तक उनके पास जानकारी ना हो, कल्कि का बयान , कल्कि कोचलिन ने कहा है कि मशहूर हस्तियों को गंभीर विषयों पर उस समय तक अपनी राय नहीं देनी चाहिए जब तक उन्हें उसकी ठीक से जानकारी ना हो। एक इंटरव्यू में कल्कि ने कहा, ‘इससे एक जोखिम भी जुड़ा रहता है क्योंकि उनकी बातों को तोड़-मरोड़कर पेश किए जाने के आसार बने रहते हैं।’

कल्कि के मुताबिक, ‘मैं इस तथ्य से सहमत हूं कि जब ऐसा कोई व्यक्ति किसी मुद्दे का समर्थन करता है तो इसका काफी असर होता है। इससे कई लोग शामिल होते हैं और अन्य लोगों को उस मुद्दे पर बोलने का आत्मविश्वास बढ़ता है, लेकिन आखिरकार बदलाव पूरे समुदाय से आता है। किसी हस्ती द्वारा ब्राडिंग सिर्फ बीज है।’

कल्कि ने कहा, ‘मैं समझती हूं कि जब कोई मशहूर व्यक्ति किसी बात पर कोई राय देते हैं तो इस बात की आशंका बनी रहती है कि उनकी बातों को संदर्भ से हटकर देखा जाए। मैं महसूस करती हैं कि अगर कोई मशहूर हस्ती किसी विषय पर अपनी राय देती है तो उन्हें व्यक्तिगत रूप से उस विषय से जुड़ा होना चाहिए।’

मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें Twitter पर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।

You might also like