कमल हासन को शक है कि अक्षरा हासन ने धर्म बदल लिया है, जानिए क्यों

कमल हासन को शक है कि अक्षरा हासन ने धर्म बदल लिया है, जानिए क्यों , कमल हासन की बेटी अक्षरा हासन इनदिनों काफी सुर्खियों में हैं। दरअसल अक्षरा हासन को लेकर पिछले काफी दिनों से यह खबर आ रही है कि उन्होंने अपना धर्म परिवर्तन कर लिया है। अब उनके पापा यानि साउथ के सुपरस्टार कमल हासन ने भी अक्षरा से इस सवाल का जवाब मांगा है। वो भी ट्विटर पर

कमल हासन ने ट्वीट पर पूछा है कि हाय।।। अक्षू। क्या तुमने धर्म बदला लिया है? उन्होंने आगे लिखा है कि अगर तुमने ऐसा किया भी है तो love you।। धर्म के उलट प्यार में कोई शर्त नहीं होती… जिंदगी के मजे लो…Love – तुम्हारा बापू।

वहीं बेटी पापा के इस सवाल के बाद अक्षरा ने अपने पापा के सवालों का जवाब देते हुए लिखा है कि ‘हाय बापूजी… नहीं, मैं अभी भी नास्तिक हूं… उन्होंने आगे यह भी लिखा कि हालांकि वो बौद्धधर्म के अनुसार जीवन जीने के तरीके और निजी रास्ते में यकीन रखती हैं।  अक्षरा और कमल हासन की ट्वीट से यह साफ हो गया है कि उनके धर्म परिवर्तन की खबरें सिर्फ और सिर्फ अफवाह से ज्यादा कुछ भी नहीं है।

मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें Twitter पर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।

You might also like