कंगना रनौत ने विकास बहल पर लगाए सेक्सुएल हैरेसमेंट के आरोप

कंगना रनौत की फिल्म ‘क्वीन’ का निर्देशन करने वाले विकास बहल पर एक महिला ने 3 साल पहले सेक्शुएल हैरेसमेंट का आरोप लगा था। यह महिला हाल ही में एक बार फिर सामने आई और इस बाबत फिर बयान दिया। इसके बाद खबर आई कि इसी आरोप के चलते ही मशहूर प्रोडक्शन कंपनी फैंटम को निरस्त कर दिया गया है।

वहीं अब ‘क्वीन’ एक्ट्रेस कंगना रनौत ने भी विकास बहल पर लगे इस आरोप पर अपनी बात रखी है। विकास बहल के साथ फिल्म क्वीन में काम करने वाली एक्ट्रेस कंगना आरोप लगाने वाली उस महिला के समर्थन में आगे आई हैं।

कंगना कहती हैं कि वह महिला जो कह रही हैं उस पर उन्हें विश्वास है। इंडिया टुडे से बातचीत में कंगना रनौत फिल्म में काम करने के दौरान विकास बहल के साथ अपने एक्सपीरियंस को जगजाहिर करती हैं।

कंगना आगे कहती हैं- वह कई बार इतने करीब आ जाते थे कि जो सहज नहीं लगता था। कंगना बताती हैं- ‘मैंने कई बार उन्हें टोका। वह मुझसे डरते थे, लेकिन जब हम सोशियली मिलते थे तो एक दूसरे से गले मिलते थे। तब वह मेरा फेस गले से पकड़ते थे। साथ ही टाइट होल्ड करते थे। मेरे बालों की खुशबू लेते थे। मुझे उनसे छुड़ाने में काफी जोर लगाना पड़ता था। वह कहते थे-मुझे तुम्हारी स्मेल अच्छी लगती है।’

कंगना कहती हैं- शादीशुदा होने के बावजूद विकास हर दिन नए पार्टनर के साथ कैजु्अल सेक्स की डींगे मारते रहते थे। कंगना कहती हैं कि वह उस महिला की कही बातों का विश्वास करती हैं। ‘साल 2014 में हम फिल्म क्वीन बना रहे थे।

इस दौरान वह अक्सर नए पार्टनर के साथ हर दिन कैजुअल सैक्स की डींगे मारते रहते थे। मैं लोगों को न ही उनकी शादी को जज करती हूं। लेकिन आप ऐसे में बता सकते हैं कि कब सामने वाले की लत बीमारी का रूप ले रही है। वह हर रात पार्टी करता था और मुझे ऐसा न करने के लिए शर्मिंदा करता था कि तुम रोज जल्दी सो जाती हो, यह कूल नहीं है।’

मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें Twitter पर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।

You might also like