कंगना रनौत की हिमाचली सुबह
कंगना रनौत इस वक्त हिमाचल प्रदेश अपने होमटाउन में है। और आज वह हिमाचली सुबह का मजा उठाती दिखी। ठंडे-ठंडे मौसम में निकली धूप का मजा उठाती दिखी कंगना रनौत। जिसकी तस्वीर को शेयर कर कंगना ने जीवन के हर मौसम का मजा उठाने की बात कही और सुबह की धूप में अपनी तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर किया।
कंगना ठंड के मौसम में शॉल लिए सुबह-सुबह सुरज की धूप का मजा उठाती नजर आई। और सुरज की धूप में कंगना अपने खुले बालों के साथ पोस देती दिखी। इस तस्वीर को शेयर कर कंगना ने कैप्शन में पोसिटीव रहने और मौसम का आनंद उठाने की बात कही।
कंगना ने इन तस्वीरों को शेयर कर कैप्शन में लिखा,’ गुड मॉर्निंग दोस्तों…मनाली में इस वक्त ठंड और खूबसूरती का मौसम है… सुबह-सुबह यंहा माइनस 2 डिग्री टेंपरेचर हैं। अगर हम मौसम के हर रूप में खुशी से थिरके तो हर मौसम अधिक खूबसूरत और बेहतरीन हो जाता है।’
हाल ही में कंगना अपने भाई के शादी और शादी के हर रस्मों का हिस्सा बनी थी और उन तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर किया था साथ ही कंगना की बहन रंगोली भी इन तस्वीरों को शेयर करती नजर आई थी। इसी बीच कंगना अपने परिवार के साथ बेहतरीन पलों को बिताती नजर आई थी।
कंगना की अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो, कंगना की बायलिंगुअल फिल्म थलाइवी की शूटिंग पूरी हो चुकी है जिसकी जानकारी कंगना ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी थी। और अब कंगना अपनी दो अपकमिंग फिल्मों की तैयारी करती नजर आ रही है। कंगना ‘धाकड़’ और ‘तेजस’ फिल्म में नजर आनेवाली हैं।
‘तेजस’ की कहानी एअर फोर्स पायलेट पर आधारित होगी, फिल्म की शूटिंग इस साल दिसंबर से शुरू की जानी है तो वहीं अब डायरेक्टर, कंमाडर और प्रोड्यूसर ने साथ मिलकर वर्कशॉप शुरू कर दी हैं। इस फिल्म को आर एस वी पी मूवीज के अंडर रिलीज किया जाना है। फिल्म को प्रोड्यूस रॉनी स्क्रूवाला कर रहे हैं।
मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें Twitter पर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।