अंग्रेजी नहीं आती सिर्फ इसलिए आप उसे रिजेक्ट कर दोगे, कंगना की खरी-खरी
अंग्रेजी नहीं आती सिर्फ इसलिए आप उसे रिजेक्ट कर दोगे, कंगना की खरी-खरी , एक बार फिर से कंगना ने हिंदी फिल्म जगत में भाई-भतीजावाद पर अपनी आवाज बुलंद की है। दरअसल कंगना मुंबई में हुए एक इवेंट में शामिल होने पहुंची थीं। जब कंगना रनोट से इस बारे में बात करने की कोशिश की गई तो आयोजकों ने इससे इनकार किया। बावजूद इसके कंगना ने खुद इस मामले पर कुछ कहने की इच्छा जाहिर की।
कंगना ने बताया, ‘केवल इसलिए कि किसी को अंग्रेजी नहीं आती या वो ऑडिशन के लिए रिक्शा में आता है। या फिर वो 10 लोगों के साथ अपार्टमेंट शेयर करता है तो उन्हें इस बात के लिए शर्मिंदा होने की जरूरत नहीं है। यह कोई कारण नहीं है कि उसके मुंह पर दरवाजा बंद कर दिया जाए।’आपको बता दें कि बीते दिनों महेश भट्ट ने कंगना की बात का समर्थन करते हुए कहा था कि इंडस्ट्री में कई मामलों में भाई-भतीजावाद देखने को मिलता है।
कंगना ने कहा, ‘मैं आपकी बात का जवाब देना चाहती हूं। मैं उन लोगों के लिए यह बात कहना चाहती हूं जो एक अलग बैकग्राउंड से आते हैं।’ कंगना ने बताया, ‘यदि आप भाई-भतीजावाद की बात कर रहे हैं तो यह कोई आपत्ति नहीं बल्कि आंखों देखी बात है। यह व्यक्तिगत मामला है। मैं चाहती हूं कि उन लोगों के लिए यह बातें जरूर साझा करूं जो मेरे ही नक्शे कदम पर आगे बढ़ने का मन बना रहे हैं।’
कंगना ने कहा, ‘मुझे लगता है कि लोगों को यह पता होना चाहिए कि मैंने यहां क्या देखा है? क्या महसूस किया है? कितनी दौड़-भाग की है। साथ ही यह भी देखना चाहिए कि कौन सी बात इससे संबंधित है और कौन सी नहीं है।’
मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें Twitter पर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।