करण जौहर, शाहरूख की पत्नी गौरी के साथ स्वीमिंग पूल में ये क्या कर बैठे!
करण जौहर, शाहरूख की पत्नी गौरी के साथ स्वीमिंग पूल में ये क्या कर बैठे! , बॉलीवुड के दिग्गज डाइरेक्टर करण जौहर बीते गुरुवार को 45 साल के हो गए। उनके जन्मदिन के सेलिब्रेशन में सितारों का जमावड़ा सा लग गया। ख़ान, कपूर्स और कुमार इस सेलिब्रेशन में सब के सब मौजूद थे।
करन ने बुक में अपनी कई फिल्मों की शूटिंग के दौरान की फोटोज शेयर की हैं। शाहरुख की पत्नी और बेटे के साथ करण जौहर की यह फोटो 1998 की सुपरहिट फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ की शूटिंग के दौरान की है, जिसे करण ने डायरैक्ट किया था। फिल्म के प्रोड्यूसर्स करन के पापा यश जौहर और मां हीरू जौहर थे।
करण की बायोग्राफी ‘एन अनसूटेबल ब्वॉय’ इसी साल जनवरी में लॉन्च हुई। पूनम सक्सेना द्वारा लिखी गई इस बुक में करण ने अपनी लाइफ की कुछ अनदेखी और रेयर फोटोज भी शेयर की हैं। इन्हीं में से एक फोटो में करन जौहर शाहरुख खान की पत्नी गौरी और उनके बेटे आर्यन के साथ पूल में नजर आ रहे हैं।
मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें Twitter पर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।