शादी करना चाहते हैं करण जौहर वो भी शाहरूख़ ख़ान से, जानिए क्यों

शादी करना चाहते हैं करण जौहर वो भी शाहरूख़ ख़ान से, जानिए क्यों , शाहरूख़ ख़ान और करण जौहर के रिश्ते को लेकर काफी कुछ कहा और सुना जाता रहा है, जिसका ज़क्रि करण जौहर ने अपनी बायोग्राफ़ी ‘एन अनसूटेबल ब्वॉय’ में भी किया है, मगर अब करण ने मान लिया है कि वो शाह रूख़ से शादी करना चाहते हैं, मगर इसके पीछे वजह जानकर आप भी मुस्कराए बिना नहीं रह पाएंगे। वैसे शाह रूख़ के बारे में करण ने अपनी बायोग्राफी में लिखा है कि वो उन्हें अपने बड़े भाई और पिता की तरह मानते हैं। करण हाल ही में सरोगेसी से ज़रिए जुड़वा बच्चों के पिता बने हैं।

कॉफ़ी विद करण में आपने करण जौहर को सेलेब्रिटीज़ के साथ रैपिड फ़ायर राउंड खेलते देखा होगा, जिसमें करण मज़ेदार सवाल पूछते हैं। मुंबई में हाल ही में हुई एक इवेंट में करण के साथ भी रैपिड फ़ायर राउंड खेला गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक़, होस्ट ने करण से पूछा- ”वो किसे मारना चाहेंगे, किससे शादी करना चाहेंगे और किसके साथ वक़्त बिताना चाहेंगे?” करण को जो विकल्प दिए गए, वो थे- शाह रूख़ ख़ान ऐश्वर्या राय बच्चन और सिद्धार्थ मल्होत्रा।

करण ने जवाब दिया- ”मैं शाह रूख़ से शादी करना चाहूंगा।” करण ने इसकी वजह बताई- ”मुझे उनका बंगला पसंद है।” करण ने आगे कहा- ”मैं ऐश और सिड को मारना चाहूंगा, क्योंकि मैं इस सवाल का जवाब नहीं दूंगा।” करण अक्सर अपनी हाज़िरजवाबी से चौंकाते रहे हैं।

मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें Twitter पर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।

You might also like