करण नाथ जिसकी पहली फिल्म हिट रही बाकी फ्लॉप, डिप्रेशन में चले गए थे करण

करण नाथ जिसकी पहली फिल्म हिट रही बाकी फ्लॉप, डिप्रेशन में चले गए थे करण , ये दिल आशिकाना ये फिल्म साल 2002 में आई थी। इस फिल्म के हीरो करण थे जो माधुरी दीक्षित के मैनेजर रिक्कू राकेश नाथ के बेटे हैं। फिल्म तो हिट हुई लेकिन करण हिट नहीं हो पाए।

माधुरी को स्‍टार बनाने में बतौर मैनेजर राकेश नाथ का बड़ा योगदान है। लेकिन उनका खुद का बेटा आज 15 साल बाद भी इंडस्‍ट्री में अपने कदम नहीं जमा सका है। इस फिल्म के बाद करण नाथ का करियर कभी ट्रैक पर नहीं आया। इसके बाद करण की कई फिल्में आईं, लेकिन सभी फ्लॉप साबित हुईं।

करण ने ‘पागलपन’, ‘एलओसी कारगिल’, ‘तुम’, ‘तेरा क्या होगा जॉनी’ जैसी कई फिल्मों में काम किया, लेकिन सभी फ्लॉप रहीं। करण फिल्मी दुनिया से गुमनाम हो गए। असफलता से करण नाथ डिप्रेशन में रहने लगे। अपनी असफलताओं से निराश करण तकरीबन 8 साल तक बेरोजगार रहे। उन्‍हें कोई फिल्म नहीं मिली। धीरे-धीरे उन्‍होंने फिल्‍मी दुनिया से दूरी बना ली।

मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमेंTwitterपर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।

You might also like