अर्जुन रामपाल के साथ इंटीमेट सीन देने से पहले करीना ने किया ये वाला काम! बाप रे

अर्जुन रामपाल के साथ इंटीमेट सीन देने से पहले करीना ने किया ये वाला काम! बाप रे , फिल्म हीरोइन में करीना कपूर और अर्जुन रामपाल के लवमेकिंग सीन ने खूब सुर्खियां बटोरीं थीं। इस लवमेकिंग सीन के शूट के लिए काफी तैयारी की गई। इसके लिए एक फाइव स्टार होटल बुक किया गया।

अर्जुन रामपाल के साथ

सीन को शूट करने से पहले करीना ने कुछ सिगरेट पीं और फिर किरदार को रियल लुक देने के लिए शराब भी पी। तब जाकर अर्जुन रामपाल और करीना के बीच ये हॉट लवमेकिंग सीन शूट किया गया।

अर्जुन रामपाल के साथ

इस सीन शूट के दौरान सेट पर यानि होटल के कमरे में सिर्फ निर्देशक, हीरो-हीरोइन और डायरेक्टर ऑफ फोटोग्राफी (डीओपी) और कुछ असिस्टेंट मौजूद थे।

अर्जुन रामपाल के साथ

अर्जुन रामपाल और करीना के बीच फिल्माया गये इस सीन ने खूब सुर्खियां बटोरीं थीं, बावजूद इसके फिल्म बुरी तरह फ्लॉप रही। फिल्म किसी को पसंद नहीं आई लेकिन करीना को लोगों ने काफी पसंद किया। इस लवमेकिंग सीन के लिए पहले करीना बिल्कुल भी तैयार नहीं थीं क्योंकि सैफ से शादी के बाद वो ये फैसला कर चुकीं थीं कि वो अब किसी भी फिल्म में किसिंग या फिर लवमेकिंग सीन नहीं करेंगी। लेकिन निर्देशक मधुर भंडारकर के मनाने के बाद वो मान गईं और इसी फिल्म से उन्होंने ‘नो किसिंग एंड लवमेकिंग’ पॉलिसी खत्म कर दी।

मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें Twitter पर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।

You might also like