बचपन में कटरीना सिर्फ इन्हीं ख्यालों में खोई रहती थीं, बाप रे बाप

बचपन में कटरीना सिर्फ इन्हीं ख्यालों में खोई रहती थीं, बाप रे बाप , अपनी नई फिल्म ‘जग्गा जासूस’ की रिलीज की तैयारी कर रहीं अभिनेत्री कटरीना कैफ का कहना है कि बचपन में वह सपनों व खयालों की दुनिया में खोई रहती थीं और कॉमिक बुक पढ़ने की बजाय बच्चों का सिनेमा देखना ज्यादा पसंद करती थीं।

फिल्म की शूटिंग के अनुभव के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, इस तथ्य से परे कि फिल्म में काफी समय लगा, मुझे वास्तव में इसकी शूटिंग करने में मजा आया, क्योंकि यह मेरे लिए एक अनोखा रचनात्मक सफर था। मुझे लगता है कि इन तीन सालों में इस फिल्म से जुड़े सभी लोगों के जीवन में काफी बदलाव आया है और उनमें से एक मैं भी हूं।

अभिनेत्री ने कहा कि उनका दिमाग कल्पनाएं बहुत करता था और शायद इसलिए वह अभिनेत्री बनीं। उन्हें कॉमिक बुक पढ़ने की बजाय ‘ब्यूटी एंड द बीस्ट’, ‘मैरी पॉप्पिंस’ और ‘द साउंड ऑफ म्यूजिक’ जैसी फिल्में देखना ज्यादा पसंद था।

कटरीना आगे कहती हैं कि फिल्म पूरी हो चुकी है और इसका परिणाम जल्द ही सामने आने वाला है। ऐसे में इस पल वह भावनाओं का अहसास नहीं कर सकतीं, लेकिन एक बार फिल्म का नतीजा सामने आने के बाद वह इसके पूरे परिणाम को देख सकेंगी। फिल्म ‘जग्गा जासूस’ 14 जुलाई को रिलीज हो रही है।

मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें Twitter पर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।

You might also like