केली ब्रूक की हॉट फिगर पर साइंटिस्ट की मुहर, इससे बेहतर फिगर किसी की नहीं
केली ब्रूक की फिगर इतनी मेनटेन है कि उनकी कोई भी तस्वीर जैसे ही इंटरनेट पर आती है, वो वायरल हो जाती है। केली ब्रूक अक्सर सोशल साइट पर अपनी हॉट तस्वीरों से हमेशा तहलका मचाती हैं।
टेक्सास यूनिवर्सिटी के साइंटिस्ट्स ने एक रिसर्च की है। जिसमें साइंटिस्ट ने ब्रिटिश मॉडल कैली ब्रूक के फिगर को दुनिया का सबसे बेस्ट फिगर कहा है। रिसर्च के दौरान वैज्ञानिंकों ने पाया कि न तो कैली दुबली हैं और न ही मोटी हैं। उनके शरीर का हर एक हिस्सा परफेक्ट है।
प्लेब्वॉय की पूर्व मॉडल कैली ब्रुक को पसंद करने वालों की दीवानगी का ये आलम है कि सर्वे में शामिल हुए ज्यादातर पुरुष उनके साथ समय बिताने के लिए क्रिसमस , उपहार, शराब और यहां तक कि शानदार भोजन तक न्योछावर करने को तैयार हैं।
इस सर्वे में 2500 लोग शामिल हुए। वेबसाइट ने बताया कि यदि सवाल यह हो कि लोग अपने परिवार के साथ छुट्टी बिताना चाहते हैं या फिर किसी सेलिब्रिटी के साथ तो लोग हमेशा सेलिब्रिटी के साथ को पसंद करते हैं। यानी साफ है कि दुनिया की सबसे आकर्षक महिला का खिताब इस सर्वे के हिसाब से कैली ब्रूक को दिया गया है।
मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।