केंडल जेनर ने मर्लिन मुनरो के अंदाज में करवाया बोल्ड फोटोशूट

केंडल जेनर ने मर्लिन मुनरो के अंदाज में करवाया बोल्ड फोटोशूट , मॉडल और रियलिटी टीवी स्टार केंडल जेनर ने मर्लिन मुनरो के अंदाज में अपना फोटोशूट कराया है। इस शूट की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। केंडल आज जिस मुकाम पर हैं और जिस तरह सुर्खियों में रहने के फॉर्मूले पर काम कर रही हैं। हो सकता है कि बहुत जल्द वह अपनी बड़ी बहन किम कार्दशियां को लोकप्रियता के मामले में पछाड़ दें। केंडल जेनर की गिनती अमेरिका की मशहूर रनवे मॉडलों की फेहरिस्त में होती है। ‘लव’ मैगजीन के लिए न्यूड फोटोशूट से उन्होंने खूब सुर्खियां बटोरी थीं।

केंडल जेनर ने मर्लिन मुनरो के अंदाज में करवाया बोल्ड फोटोशूट

गोयाकि, इन तस्वीरों को काफी पसंद किया जा रहा है। आपको बता दें कि किम कार्दशियां केंडल जेनर की सौतेली बहन हैं। अपने एक इंटरव्यू में केंडल ने कहा कि उन्हें यह हरगिज पसंद नहीं कि उनकी मॉडल बहनों की वजह से उन्हें मिलने वाला अटेंशन बंट जाए। इसलिए उन्होंने कई बार अपनी बहनों को उन फैशन शो में जाने से मना कर रखा है जिनमें वह रैंप वॉक करती हैं।

केंडल जेनर ने मर्लिन मुनरो के अंदाज में करवाया बोल्ड फोटोशूट

वेबसाइट ‘डेलीमेल डॉट कॉ डॉट यूके’ के मुताबिक, यह फोटोशूट ‘लव’ पत्रिका के लिए किया गया था। केंडल अपनी 17 साल की बहन काइली के साथ मिलकर Kendall & Kylie के नाम से कपड़े भी डिजाइन करती हैं। उन्होंने अपनी बहन काइली के साथ मिलकर लिखी गई एडल्ट नॉवल ‘रेबेल्स: सिटी ऑफ इंद्र’ रिलीज की है। हालांकि इस किताब को समीक्षकों ने सिरे से नकार दिया।

केंडल जेनर ने मर्लिन मुनरो के अंदाज में करवाया बोल्ड फोटोशूट

सोमवार को ट्विटर पर केंडल की कुछ तस्वीरें साझा की।

केंडल जेनर ने मर्लिन मुनरो के अंदाज में करवाया बोल्ड फोटोशूट

तस्वीरों में वह विंग्ड आईलाइनर लगाए मर्लिन के लोकप्रिय बॉब लुक में नजर आ रही हैं। वहीं अफेयर्स के मामले में भी केंडल बहन किम से कहीं पीछे नहीं हैं। हालांकि किम की तरह अब तक उनका कोई सेक्स टेप लीक नहीं हुआ है। लेकिन हाईस्कूल के दिनों से ही उनका नाम कई लड़कों के साथ जुड़ा। फुटबॉलर जूलियन ब्रूक्स से लेकर सिंगर हैरी स्टाइल्स और एश्टन इरविन को उन्होंने डेट किया है। जस्टिन बीबर के साथ भी उनके अफेयर की चर्चा थी। लेकिन दोनों ने साफ किया कि वो बस अच्छे दोस्त हैं।

मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें Twitter पर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।

You might also like