कृतिका कामरा वही लहंगा पहन कर करेंगी शादी जो उनकी मां ने पहना था
कृतिका कामरा वही लहंगा पहन कर करेंगी शादी जो उनकी मां ने पहना था , टीवी एक्ट्रेस कृतिका कामरा अब दुल्हन बनेंगी और इस दिन को खास बनाने के लिए वो कुछ विशेष कर रही हैं।शादी को और खास बनाने के लिए वो पहनने वाली हैं अपनी मां का लहंगा जो उन्होंने अपनी शादी में पहना था।
शो के मेकर्स इस स्पेशल सीक्वेंस के लिए कृतिका के ऑउटफिट पर खासा मेहनत कर रहे हैं और ऐसे में कृतिका ने अपनी मां के शादी का जोड़ा पहनने की बात सामने रखी है। सिर्फ लहंगा ही नहीं बल्कि कृतिका उनकी ही तरह तैयार भी होना चाहती हैं।
ख़बरों की मानें तो मेकर्स ने लहंगे को नए तरीके से पेश करने का आईडिया निकाला है। शायद वो इसे किसी और ऑउटफिट से मिक्स मैच करेंगे। खैर, देखते हैं कि कृतिका अपनी मां के लहंगे को कितनी खूबसूरती से कैरी करती हैं।
कृतिका ने खुद इस ख़ास दिन के लिए अपनी मां के लहंगे को पहनने की सिफारिश की है। हां, सिफारिश! दरअसल, कृतिका अपने पॉपुलर शो ‘चंद्रकांता’ के मैरिज सिक्वेंस के लिए दुल्हन बनने वाली है। उनकी स्टाइल स्टेटमेंट और लुक्स के चर्चे तो आम है और अब शो के इस स्पेशल सिक्वेंस को वो और भी रॉयल बनाना चाहती हैं।
मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें Twitter पर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।