कृष्णा श्रॉफ ने लॉकडाउन में शेयर की हॉट तस्वीर

कृष्णा श्रॉफ हॉटनेस (Hotness) के मामले में बॉलीवुड की अच्छी बड़ी एक्ट्रेस को कड़ी टक्कर देती नजर आ रही हैं। कृष्णा ने आज सोशल मीडिया पर अपनी लेटेस्ट बिकिनी फोटोज (Bikini Photos) पोस्ट की है जिसे देखकर हर कोई दंग है। इन फोटोज में कृष्णा अपने हॉट (Hot) और सेक्सी (Sexy) अवतार से इंटरनेट पर लोगों का दिल जीत हैं।

View this post on Instagram

Que sera, sera. 🌸

A post shared by Krishna Shroff (@kishushroff) on

कृष्णा श्रॉफ ने इंस्टाग्राम पर ब्लैक बिकनी में अपनी हॉट फोटो को शेयर करते हुए लिखा, “के सरा सरा।” बताया जाता है कि कृष्णा को अपने भाई टाइगर की तरह एक्टर नहीं बनना बल्कि वह बतौर और फिल्म निर्देशक अपना करियर बनाना चाहती हैं।

View this post on Instagram

Nirvana state of mind. 💫

A post shared by Krishna Shroff (@kishushroff) on

कृष्णा श्रॉफ सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और अपने फैंस के साथ अपनी हॉट (Hot) और सेक्सी फोटो (Sexy Photo) शेयर करती रहती हैं। हाल ही में उन्होंने अपने भाई टाइगर श्रॉफ की गर्लफ्रेंड दिशा पटानी (Disha Patani) के साथ भी एक टिक टॉक वीडियो (TikTok Video) बनाया था जो इंटरनेट पर खूब वायरल हुआ  था।

View this post on Instagram

☀️💦

A post shared by Krishna Shroff (@kishushroff) on

कृष्‍णा श्रॉफ पिछले 11 महीने से बास्केटबॉल प्लेयर इबन हेम्स को डेट कर रही थी, लेकिन लगता है कि उनका ब्रेक्प हो गया है। कृष्णा का इंस्टाग्राम ब्वॉयफ्रेंड के साथ रोमांटिक फोटो से भरा था लेकिन अब इबन की एक भी फोटो कृष्णा के इंस्टाग्राम पर नहीं है। फिलहाल, लॉकडाउन की वजह से कृष्णा फैमिली के साथ वक्त बिता रही है।

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो, पिछले कुछ दिनों से दोनों के बीच कुछ भी ठीक नहीं चल रहा था और इनके बीच लगातार लड़ाइयां हो रही थीं। इसी वजह से कृष्णा श्रॉफ और इबन का ब्रेकअप हो गया और टाइगर श्रॉफ की बहन ने अपने ब्वॉयफ्रेंड की फोटोज सोशल मीडिया से डिलीट कर दी हैं। हालांकि, अभी कृष्णा की तरफ से ब्रेकअप को लेकर कोई बयान नहीं आया है।

View this post on Instagram

summer fine 🏝☀️💦🍾🍉🌼

A post shared by Krishna Shroff (@kishushroff) on

बता दें कि बीते दिनों कृष्‍णा श्रॉफ इबन के साथ दो महीनों के रोमांटिक वेकेशन पर भी गई थीं। इस दौरान ये दोनों कभी सिडनी, कभी दुबई तो कभी अटलांटिक्‍स में घूमते दिखाई दिए थे। लॉकडाउन से ठीक पहले दोनों मुंबई एयरपोर्ट पर साथ दिखाई भी दिए थे।

मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें Twitter पर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।

You might also like