कृति सेनन ने सरोगेट मां बनने के लिए बढ़ाया 15 किलो वजन

कृति सेनन हर फिल्म के साथ बॉलीवुड में अपनी अदाकारी का लोहा मनवा रही हैं। अपनी अपकमिंग फिल्म मिमी के लिए भी कृति सेनन काफी ज्यादा मेहनत कर रही हैं। लक्ष्मण उटेकर निर्देशित मिमी के लिए कृति सेनन खास तैयारी कर रही हैं। वो फिल्म में सरोगेट मां का किरदार निभा रही हैं।

मिमी के अलावा कृति सेनन अक्षय कुमार के अपोजिट फिल्म बच्चन पांडे में भी नजर आएंगी। बच्चन पांडे का डायरेक्शन फरहाद सामजी कर रहे हैं। वो अपने इस प्रोजेक्ट में कृति के रोल को लेकर काफी उत्साहित हैं। उनके मुताबिक फिल्म में कृति को कैसा रोल दिया गया है जो हर एक्ट्रेस प्ले करने का सपना देखती है।

बात करें मिमी की तो फिल्म की एक तस्वीर इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो चली है। तस्वीर में कृति का बेबी बंप दिख रहा है। वो किसी लॉन में बैठी हुई हैं। फिल्म में अपने किरदार को विश्वसनीय बनाने के लिए कृति ने 15 किलो अपना वजन बढ़ाया है।

किसी एक्ट्रेस के लिए अपना वजन बढ़ाना काफी बड़ी बात होती है, लेकिन कृति सेनन ने अपने किरदार को स्क्रीन पर जीवित करने के लिए ये रिस्क तक ले लिया है। उन से पहले भूमि पेडनेकर ने अपनी फिल्म के लिए अपना वजन बढ़ाया था।

मिमी मराठी फिल्म मला आई व्हायचंय की रीमेक बताई जा रही है। फिल्म ने नेशनल अवॉर्ड तक अपने नाम किया है। फिल्म का ये पोस्टर देख इस बात में तो कोई दो राय नहीं कि कृति ने अपने किरदार के लिए खासा मेहनत की है।

फिल्म की कहानी की बात करें तो ये एक ऐसी महिला की कहानी है जो एक दंपत्ति के लिए सरोगेट मां बनने से इंकार कर देती है। लेकिन उस एक इंकार के चलते उस महिला की जिंदगी हमेशा के लिए बदल जाती है।

फिल्म मिमी की स्टारकास्ट भी काफी दमदार नजर आ रही है। फिल्म में पकंज त्रिपाठी, सुप्रिया पाठक और मनोज पाहवा जैसे अनुभवी कलाकार अपना जलवा बिखेरेंगे।

मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें twitter पर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।

You might also like