ब्रेस्ट इम्प्लांट करवा लिया है काइली जेनर ने, देखिए तस्वीरें

ब्रेस्ट इम्प्लांट करवा लिया है काइली जेनर ने, देखिए तस्वीरें , हॉलीवुड के गलियारों में रिअलिटी टीवी स्टार काइली जेनर को लेकर कई दिनों से चर्चा थी कि उन्होंने चोरी-छुपे ब्रेस्ट सर्जरी करवाई है। एक बार फिर इस बात को हवा मिल गई है। इसका कारण काइली का लो-कट ड्रेस में नजर आना है। हालांकि इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि काइली ने वाकई किसी सर्जरी का सहारा लिया है या नहीं।

ब्रेस्ट इम्प्लांट करवा लिया है काइली जेनर ने, देखिए तस्वीरें

सफेद कलर की इस लो-कट नेकलाइन ड्रेस में काइली के ब्रेस्ट की झलक दिखी थी। इसके बाद से ही फैन्स ने सोशल मीडिया पर यह चर्चा शुरू कर दी थी कि काइली ने ब्रेस्ट की सर्जरी करवाई है।

ब्रेस्ट इम्प्लांट करवा लिया है काइली जेनर ने, देखिए तस्वीरें

बीते महीने जब काइली जेनर ने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी बोल्ड तस्वीरें पोस्ट की तो इसके बाद इस बात को और भी ज्यादा तूल मिल गया। फिलहाल आप भी देखिए काइली की वो तस्वीरें जिन्हें लेकर सारी चर्चाएं चल रही है।

ब्रेस्ट इम्प्लांट करवा लिया है काइली जेनर ने, देखिए तस्वीरें

मिरर डॉट.को.यूके की रिपोर्ट के मुताबिक कोस्टा रिका में काइली जेनर को लो-कट ड्रेस में देखा गया। इसके बाद से यह अफवाह को और हवा मिल गई कि काइली ने निश्चित रूप से ब्रेस्ट सर्जरी करवाई है। आपको बता दें कि 19 वर्षीय काइली जेनर इन दिनों अपने बॉयफ्रेंड टैगा और बहन किम करदाशियां के साथ कोस्टा रिका में छुट्टियां मना रही हैं।

मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें Twitter पर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।

You might also like