लिया सेडॉक्स को पसंद हैं अमेरिकी मर्द, जानिए क्यों
लिया सेडॉक्स को पसंद हैं अमेरिकी मर्द, जानिए क्यों , हॉलीवुड एक्ट्रेस लिया सेडॉक्स का कहना है कि उन्हें अमेरिकन आदमी को डेट करने में कोई दिक्कत नहीं है। मगर हां वो मानती हैं कि अमेरिकन मर्द बहुत ज्यादा आत्मसंकोची होते हैं।
लिया सेडॉक्स जेम्स बॉन्ड सीरिज में डेनियल क्रेग के साथ फिल्म ‘स्पेक्टर’ में नजर आई थीं। मोनिका बेलूची की मौजूदगी में सेडॉक्स का काम भी सराहा गया था। हॉलीवुड गलियारों में इन दिनों ब्रैड पिट और मैरियन कोटिलार्ड की नजदीकियां और एंजेलिना और पिट का तलाक सुर्खियों में है।
फीमेल फर्स्ट की रिपोर्ट के मुताबिक 31 वर्षीय फ्रेंच एक्ट्रेस का मानना है कि अमेरिका के मर्द सेक्सी नहीं होते हैं। जब सेडॉक्स से डेटिंग को लेकर सवाल किया गया तो वो बोलीं ‘हां, बिल्कुल। क्यों नहीं? मगर हां एक बात है तो खलती है।
वो यह कि अमेरिकन आदमी बहुत ज्यादा सेक्सी नहीं होते हैं। वो बहुत ज्यादा शर्मीले होते हैं। अधिकांश समय जिम में बिताते हैं।’
मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें Twitter पर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।