ऊप्स मूवमेंट का शिकार हुईं लिसा एप्लटन, जानबूझ कर या फिर अनजाने में

ऊप्स मूवमेंट का शिकार हुईं लिजा एप्पलटन, जानबूझ कर या फिर अनजाने में, हॉलीवुड एक्ट्रैस लिजा एप्पलटन एक बार फिर अपने हरकतों की वजह से सुर्खियों में हैं। लिजा एप्पलटन ने अपनी लाल बिकनी वाली तस्वीरें डाली है जिसमें उप्स मूवमेंट का शिकार हुई हैं।

ऊप्स मूवमेंट

ये पहली बार नहीं है जब लिजा एप्पलटन ने इस तरह एक्सपोज किया है। इससे पहले भी वे एक ईवेंट पर टॉपलेस होकर पहुंच गई थीं। इनकी हाल ही में आई तस्वीरों में तहलका मचा दिया है। जो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी हैं।

ऊप्स मूवमेंट

लाइम लाइट के लिए कुछ भी करने वाली एक्ट्रेस लिजा एप्पलटन ने हाल ही में कुछ ऐसा ही किया। वे समुद्र में बिना कपड़ों के उतर गईं। अपने हाथों से शरीर को किसी तरह ढके हुए लिजा एप्पलटन बेहद हॉट तो लगीं लेकिन उनकी इन तस्वीरों के काफी निगेटिव प्रतिक्रियाएं मिलीं।

मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमेंTwitterपर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।

You might also like