माधुरी दीक्षित इतने रुपये में बेच दिया अपना बंगला

माधुरी दीक्षित की मनसा देवी कांप्लेक्स सेक्टर-4 स्थित कोठी अब क्लीयर ट्रिप के फाउंडर मेंबर अमित तनेजा, भूपिद्र तनेजा और मनी तनेजा की हो गई है। माधुरी दीक्षित ने हरियाणा के पंचकूला स्थित इस कोठी को बेच दिया है। हरियाणा के पंचकूला में गुरुवार को अभिनेत्री माधुरी दीक्षित के पति ने कोठी बेचने से संबंधित कार्रवाई पूरी की।

वीरवार को पंचकूला तहसील कार्यालय में माधुरी दीक्षित के पति डॉ. श्रीराम माधव नैने ने कोठी की रजिस्ट्री करवाई। मकान नंबर-310, सेक्टर-4 मनसा देवी कांप्लेक्स (एरिया 420 स्क्वेयर मीटर) को माधुरी दीक्षित ने तीन करोड़ 25 लाख रुपये में सेक्टर-7 निवासी अमित, भूपिद्र और मनी तनेजा को बेचा है।

सन 1996 में पंचकूला के एमडीसी सेक्टर-4 में कोठी नंबर 310 के लिए माधुरी दीक्षित को एक प्‍लॉट अलॉट हुआ था। माधुरी दीक्षित को यह प्‍लॉट मुख्‍यमंत्री कोटे से मिला था। तत्‍कालीन मुख्यमंत्री चौधरी भजनलाल ने माधुरी दीक्षित को सीएम कोटे से प्लॉट दिया था। जिस वक्‍त यह कोठी उन्‍हें अलॉट हुई थी, उस वक्‍त माधुरी दीक्षित का स‍िनेमा में जबरदस्‍त जलवा था।

माधुरी दीक्षित ने अपनी कोठी क्‍लीयर ट्रिप डॉट कॉम के संस्‍थापत सदस्‍य अमित तनेजा को सवा तीन करोड़ में बेची है। हरियाणा के तत्‍कालीन मुख्‍यमंत्री भजनलाल ने जिस समय माधुरी दीक्षित को यह कोठी दी थी जिस समय बॉलीवुड में उनका जादू छाया था। वे लगातार एक के बाद एक हिट फिल्‍में दे रही थीं।

90 के दशक में माधुरी दीक्षित देश की धड़कन बन गईं थीं। ‘धक धक गर्ल’ ने साल 1984 में आई फिल्‍म ‘अबोध’ से बॉलीवुड में डेब्‍यू किया था। इसके चार साल बाद रिलीज हुई फिल्‍म ‘तेजाब’ से उन्‍हें इंडस्‍ट्री में एक खास पहचान मिली। इसके बाद अभिनेत्री ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। साल 1999 में माधुरी ने डॉ श्रीराम माधव नेने संग शादी कर ली थी।

माधुरी दीक्षित की चर्चित फिल्‍मों की बात करें तो, ‘हम आपके हैं कौन’, ‘दिल तो पागल है’, ‘खलनायक’, ‘परिंदा’, ‘दिल’, ‘बेटा’, ‘साजन’ और राम लखन जैसी हिट फिल्‍मों में काम किया। हालांकि पिछले काफी समय से वह बड़े पर्दे से दूर हैं।

मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें twitter पर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।

You might also like