डिनर के चक्कर में आर माधवन की हो गई थी शादी पक्की

डिनर के चक्कर में आर माधवन की हो गई थी शादी पक्की , आर माधवन का जन्म 1 जून 1970 को जमशेदपुर (बिहार) मे हुआ था।  माधवन तमिल परिवार से है, इनके पिता रंगनाथन टाटा स्टील में मैनेजमेंट एग्जीक्यूटिव है और इनकी माता बैंक ऑफ़ इंडिया की मेनेजर थीं।

माधवन बचपन से ही एक आर्मी ऑफिसर बनना चाहते थे लेकिन किस्मत को तो कुछ और ही मंजूर था। और आज बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता आर माधवन, किसी की पहचान के मोहताज नहीं है।

माधवन अभिनेता होने के साथ ही राइटर और डायरेक्टर भी हैं। माधवन की पर्सनल लाइफ की बात की जाए तो उन्होंने अपनी ही स्टूडेंट सरिता बिर्जे से शादी की है। सरिता एयर होस्टेज की तैयारी कर रही थीं।

माधवन और सरिता की पहली मुलाकात कोल्हापुर में हुई थी, जहां सरिता उनकी पर्सनालिटी डिवेलपमेंट क्लास अटेंड करने आई थीं। उनके मेंटर माधवन थे। जब सरिता को एयरहोस्टेस की जॉब मिल गई तो उन्होंने माधवन को थैंक्स कहने के लिए डिनर पर इनवाइट किया।

बस यहीं से दोनों की मुलाकातों का सिलसिला शुरू हो गया था। दोनों ने एक-दूसरे को करीब 8 साल तक डेट किया और 1999 में शादी कर ली। अब दोनों का एक बेटा वेदांत भी है।

मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें Twitter पर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।

You might also like