माहि विज को एक लड़के ने ऐसी जगह टच कर दिया कि माहि अपना आपा खो बैठीं

माहि विज को एक लड़के ने ऐसी जगह टच कर दिया कि माहि अपना आपा खो बैठीं , अभिनेत्री माहि विज हाल ही में मोलेस्टेशन का शिकार हुईं और यह जानकर आपको बहुत बुरा लगेगा कि इतनी अवेयरनेस और लॉ के होने के बावजूद आए दिन ऐसी घटनाए होती हैं। लेकिन, माहि ने इसका जवाब भी करारा और जोरदार दिया।

यही नहीं माहि तो पुलिस कम्प्लेन भी करना चाहती थी मगर जब तक वो जय को बुलाकर लड़के को धर-दबोंचती वो वहां से भाग चूका था। रिपोर्ट्स की माने तो जय और माहि ने कई देर तक उस लड़के को ढूंढने की कोशिश की मगर नाकामयाब रहे। वैसे, अच्छी बात यह है कि माहि चुप नहीं रही!f

आपको बता दें कि हाल ही में माहि अपने पति जय भानुशाली के साथ नाईटक्लब में थी और जब वो वाशरूम की तरफ़ जा रहीं थी तो किसीने उन्हें पीछे की ओर से जोर से पकड लिया। ऐसे में घबराई माहि शांत नहीं रही उन्होंने मुड़ कर उस लड़के के गाल पर ज़ोरदार तमाचा जड़ा!

मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें Twitter पर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।

You might also like