माहिरा खान का वीडियो इंटरनेट पर वायरल, ऐसा तो नहीं कर सकतीं माहिरा!

माहिरा खान का वीडियो इंटरनेट पर वायरल, ऐसा तो नहीं कर सकतीं माहिरा! , रणबीर कपूर के साथ सिगरेट पीने वाली पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान का एक वीडियो सामने आया हैं। जिसमें वो रणबीर कपूर की एक्स गर्लफ्रेंड कटरीना कैफ के सॉन्ग ‘काला चश्मा’ पर सेल्फी डांस करती नजर आ रही हैं। माहिरा का ये वीडियो सोशल मीडिया पर इतना पसंद किया जा रहा हैं कि, वो तेजी से वायरल हो रहा हैं।

#KaalaChashma because #MahiraKhan is ALWAYS on beat! 🙌😎🎶✨ #Verna #Promotions

A post shared by DIVA Magazine Pakistan (@divamagazinepakistan) on

पिछले दिनों माहिरा तब सुर्खियों में आयी थी जब सोशल मीडिया पर माहिरा न सिर्फ छोटे कपोड़ो में नजर आयी थी बल्कि रणबीर कपूर के साथ बैठ कर स्मोक करती भी दिखी थी। इन दोनों की ये फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरला हुई था और ट्रोल हुई थी। जिसके बाद हालांकि कई पाकिस्तानी सेलिब्रेटी माहिरा के सपोर्ट में खड़े हुए थे।

माहिरा पिछली बार शाहरुख खान की फिल्म ‘रईस’ में उनके पत्नी के किरदार में नजर आयी थी। ये फिल्म उनकी डेब्यू फिल्म थी।माहिरा इन दिनों अपनी जल्द रिलीज होने वाली फिल्म ‘वरना’ के प्रमोशन में बिजी हैं। ये फिल्म 17 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।

मनोरंजन की ताज़ातरीन खबरों के लिए Gossipganj के साथ जुड़ें रहें और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें Twitter पर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।

You might also like